7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजद व भाजपा के बीच होगी सीधी लड़ाई, शेष दल सहयोगी

पटना : राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टीकी प्रदेश इकाई की कमान संभाल ली है. समाजवादी पृष्ठभूमि से आये जगदानंद राजनीति में जयप्रकाश आंदोलन की उपज हैं. काशी हिंदू विवि में छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आये श्री सिंह लालू-राबड़ी के पूरे पंद्रह साल के शासन में विभिन्न विभागों के मंत्री […]

पटना : राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टीकी प्रदेश इकाई की कमान संभाल ली है. समाजवादी पृष्ठभूमि से आये जगदानंद राजनीति में जयप्रकाश आंदोलन की उपज हैं. काशी हिंदू विवि में छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आये श्री सिंह लालू-राबड़ी के पूरे पंद्रह साल के शासन में विभिन्न विभागों के मंत्री रहे. वे बक्सर से 2009 से 2014 के बीच पार्टी के सांसद भी रहे. प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद हमारे संवाददाता राजदेव पांडेय ने उनसे खास बातचीत की.
अगले साल विस चुनाव होने वाला है, राजद अपने को मुकाबले में कहां पाता है.राजद विस चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. विस चुनाव में राजद की सीधी लड़ाई भाजपा से होगी. प्रदेश में व्यापक जनाधार वाले ये दो ही दल हैं. शेष दल की भूमिका सहायक दलों की होगी.
महागठबंधन के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना राजद के लिए कितनी चुनौती है.जगदानंद : राजद अपने सहयोगी संगठनों को साथ लेकर चलेगा. हालांकि, यह उन दलों को तय करना है कि उन्हें हमारे साथ रहना है या नहीं. हम उनके अस्तित्व को नकार नहीं रहे हैं. फिलहाल आगामी चुनाव के लिए राजद की केवल एक ही योजना है कि वह अपने बिखरे हुए मतदाताओं तक पहुंचे. इसके अलावा हमारी अन्य दलों को लेकर कोई रणनीति नहीं है.विपक्ष आपके प्रदेश अध्यक्ष बनने को चुनावी रणनीति मान रहा.
जगदानंद : मैं हमेशा पार्टी की केंद्रीय भूमिका में था. पार्टी ने हमेशा आगे रखा. हमारे अधिकतर बड़े नेताओं को साजिश के तहत फंसा कर परेशान किया गया. उदाहरण के लिए लालू प्रसाद जेल में हैं. युवा नेता तेजस्वी को कोर्ट कचहरी के लिए हमेशा दिल्ली भागना पड़ता है. लिहाजा पार्टी में मुझे आगे आना पड़ा. हमारी पार्टी एकजुट है.
विस चुनाव के लिए राजद उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर करेगा?
जगदानंद : हमने 45% हिस्सेदारी वंचित व अतिपिछड़ी जातियों को देने का निश्चय किया है. इसके लिए हमने पार्टी के संविधान में प्रावधान भी किया है. इस तरह का प्रावधान करने वाली राजद देश की अकेली पार्टी है. राजद प्रत्येक वर्ग को टिकट देगी. कोई शिकायत नहीं कर पायेगा. राजद केवल एक जाति की पार्टी नहीं है. यह भ्रम विरोधी दलों ने ही फैलाया है.
राजद के चुनावी एजेंडे में पर्यावरण शामिल होगा?
जगदानंद : जब मैं वन मंत्री था, तब मैंने बिहार के समूचे जंगल व पहाड़ों की रक्षा के लिए अचूक उपाय किये थे. जंगली जानवरों के शिकार के लिए चर्चित रही शिकारपुर स्टेट को केवल महल तक सीमित कर दिया था. वाल्मीकी टाइगर रिजर्व एरिया में कभी नदियों से पत्थर निकाले जाते थे. उस पर पूरी तरह नकेल कसा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें