27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 12 विश्वविद्यालयों के 82 काॅलेजों में अब भी नहीं लगी बायोमीटरिक हाजिरी मशीन

सबसे अधिक लापरवाही पूर्णिया व टीएम भागलपुर विवि में पाटलिपुत्र विवि में 25 में केवल 17 सिस्टम लगे हैं पटना : प्रदेश के 12 विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित कुल 260 बायोमीटरिक अटेंडैंस सिस्टम में से केवल 172 सिस्टम ही अभी तक इंस्टॉल हो सके हैं. 82 ऐसे काॅलेज हैं, जहां बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बन […]

सबसे अधिक लापरवाही पूर्णिया व टीएम भागलपुर विवि में

पाटलिपुत्र विवि में 25 में केवल 17 सिस्टम लगे हैं

पटना : प्रदेश के 12 विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित कुल 260 बायोमीटरिक अटेंडैंस सिस्टम में से केवल 172 सिस्टम ही अभी तक इंस्टॉल हो सके हैं. 82 ऐसे काॅलेज हैं, जहां बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बन रही. यही नहीं इंस्टॉल किये गये सिस्टम में भी केवल 135 सिस्टम से शिक्षक व कर्मियों की उपस्थिति दर्ज हो पा रही है. बायोमीटरिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने में सबसे अधिक लापरवाही पूर्णिया व टीएम भागलपुर विवि ने बरती है. यहां पर अभी एक सिस्टम इंस्टॉल नहीं किया जा सका है. राजभवन ने इन सभी विवि प्रशासन को जल्द बायोमीटरिक सिस्टम इंस्टॉल करने की हिदायत जारी की है.

वीर कुंवर सिंह विवि की स्थिति कुछ उत्साहजनक

जानकारी के मुताबिक पटना विवि में 10 बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापित होने हैं. इसमें केवल 8 में इंस्टाॅल हुए हैं. हालांकि, इन सभी से हाजिरी ली जा रही है. मगध यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित 19 सिस्टम में से केवल 13 सिस्टम लगाये गये हैं, लेकिन इनमें केवल सात सिस्टम से ही हाजिरी दर्ज हो पा रही है. पाटलिपुत्र विवि में 25 में केवल 17 सिस्टम लगाये जा सके हैं.

इनमें 15 से हाजिरी ली जा रही है. इसी तरह बीआरए बिहार विवि में 39 में 28 सिस्टम इंस्टॉल लगे हैं, लेकिन 23 सिस्टम ही काम कर रहे हैं. वीर कुंवर सिंह विवि की स्थिति कुछ उत्साहजनक है. यहां 17 सिस्टम में 15 सिस्टम लग गये हैं, इनमें सभी चालू हैं. जयप्रकाश विवि में 21 में 15 सिस्टम लगाये गये हैं. इनमें 13 चालू हैं. एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी में 42 बायोमीटरिक हाजिरी सिस्टम लगने थे. लेकिन, यहां 27 लगे है. हालांकि, इनमें केवल 13 से हाजिरी ली जा रही है. जानकारी के मुताबिक बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में लगाये गये 8 बाॅयोमीटरिक से ही हाजिरी लगायी जा रही है. हालांकि, यहां कुल 14 सिस्टम लगाये जाने हैं.

टीएम भागलपुर और पूर्णिया विश्वविद्यालय में 13-13 सिस्टम लगाये जाने थे. लेकिन, यहां एक भी सिस्टम नहीं लगाया गया है. केएसडी संस्कृत विवि में 31 में से 26 सिस्टम इंस्टॉल हो चुके हैं. लेकिन, इनमें 23 से हाजिरी ली जा रही है. मुंगेर विवि में 16 में से 15 सिस्टम लगाये जा चुके हैं. इनमें 14 सिस्टम से बायोमीटरिक हाजिरी लगायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें