पटना : कोइलवर पुल के वनवे होने के कारण पिछले दो दिनों से बिहटा के पास लगभग 80 से अधिक एलपीजी सिलिंडर वाली ट्रक खड़ी हैं. पटना से जो ट्रक आरा स्थित गिद्धा प्लांट जा रही है, उसके बिहटा,अरवल, सहार से आरा होते हुए इंडियन आॅयल के गिद्धा प्लांट तक जाने का प्रावधान किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इसकी वजह से ट्रक को लगभग 100 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी.
कोइलवर पुल के वनवे होने से बढ़ा एलपीजी सिलिंडर बैक लॉग
पटना : कोइलवर पुल के वनवे होने के कारण पिछले दो दिनों से बिहटा के पास लगभग 80 से अधिक एलपीजी सिलिंडर वाली ट्रक खड़ी हैं. पटना से जो ट्रक आरा स्थित गिद्धा प्लांट जा रही है, उसके बिहटा,अरवल, सहार से आरा होते हुए इंडियन आॅयल के गिद्धा प्लांट तक जाने का प्रावधान किया गया […]
साथ ही सहार में बालू कारोबार के कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती है. इसके कारण सिलिंडर पहुंचने में दो दिन का समय लगेगा. इसके कारण बैक लॉग बढ़ गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में अभी पांच से छह दिनों बैक लॉग चल रहा है. कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो साेन नदी के पूर्व वाले शहरों में समस्या हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement