Advertisement
राहत : जेपी सेतु से अब रात में पार हो सकेंगे भारी वाहन
समीक्षा बैठक में फैसला : 20 नवंबर से मिली सशर्त अनुमति पटना : पटना शहर पर बढ़ते ट्रैफिक बोझ को कम करने के लिए सरकार ने भारी वाहनों को महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पार करने की नयी व्यवस्था की है. अब जेपी सेतु से भी ट्रकों का गुजरना शुरू हो जायेगा. राज्य सरकार […]
समीक्षा बैठक में फैसला : 20 नवंबर से मिली सशर्त अनुमति
पटना : पटना शहर पर बढ़ते ट्रैफिक बोझ को कम करने के लिए सरकार ने भारी वाहनों को महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पार करने की नयी व्यवस्था की है. अब जेपी सेतु से भी ट्रकों का गुजरना शुरू हो जायेगा. राज्य सरकार ने 20 नवंबर से इसकी अनुमति दे दी है. सिर्फ रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ट्रकों को पुल पार करने की अनुमति होगी. जेपी सेतु पर भारी वाहनों के लिए वनवे ट्रैफिक होगा. छह से अधिक चक्के वाली गाड़ियां दानापुर होते हुए जेपी सेतु को पार कर सकेंगी.
नयी व्यवस्था के तहत महात्मा गांधी सेतु पर छह चक्के तक वाले वाहन ही गुजर सकेंगे. बड़े वाहनों को खाली होने की स्थिति में ही इस पुल से गुजरने की अनुमति मिलेगी. 20 नवंबर के पहले पीपा पुल भी चालू हो जायेगा. जेपी सेतु पार करने के लिए छह से अधिक चक्के वाले ट्रकों को दानापुर होकर पुल तक पहुंचना होगा. उन्हें अशोक राजपथ और नहर रोड से आने की अनुमति नहीं होगी.
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में राज्य के अन्य सभी पुलों से 20 नवंबर से ट्रकों के परिचालन की नयी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया. 20 नवंबर के पहले पटना के डीएम को राज्य के ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक कर एक रेगुलेशन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उसका पालन करना सभी ट्रक मालिकों के लिए अनिवार्य होगा.बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि मोकामा के राजेंद्र सेतु में कुछ दिक्कतें आ गयी हैं.
वहां से ट्रकों के आने-जाने को रोका गया है. इसके कारण कोइलवर पुल, डोरीगंज सेतु, जेपी सेतु और गांधी सेतु पर लंबा -लंबा जाम लग जा रहा है. ट्रकों के परिचालन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी.
इसको दूर करने के लिए बैठक बुलायी गयी. उन्होंने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 20 नवंबर से ट्रकों का परिचालन शुरू कराया जायेगा. जेपी सेतु से भी रात में ट्रकों का परिचालन की अनुमति दी जायेगी. जेपी सेतु पार करने के बाद सीधा रास्ता बनकर तैयार हो गया है, जो एनएच से जुड़ता है. जेपी सेतु पार करने के बाद अब गांव होकर जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके पहले पटना के डीएम ट्रक एसोसिएशन के साथ वार्ता करेंगे.
दानापुर होते हुए जेपी सेतु तक पहुंचेंगे भारी वाहन, वनवे होगा परिचालन, 20 से पहले चालू हो जायेगा पीपा पुल
नहीं दी जायेगी किसी भी स्थिति में ढील
ट्रक एसोसिएशन को यह बता दिया जायेगा कि 20 नवंबर से सभी पुलों पर ट्रकों का परिचालन कुछ शर्तों के साथ शुरू किया जा रहा है. इसके लिए कुछ रेगुलेशन तैयार किया जायेगा. अगर यह पटना के डीएम बैठक में निर्धारित कर देते हैं कि किस पुल से कितने टन के वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गयी है तो वहां से उतनी ही लदान क्षमता के वाहन को गुजरना होगा. इसमें कोई ढील नहीं दी जायेगी.
बिहटा से कोइलवर तक होगा वनवे
मुख्य सचिव ने 20 नवंबर के पहले पीपा पुल को चालू कर देने का निर्देश दिया है. इसके चालू हो जाने से गांधी सेतु पर दबाव कम हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि बिहटा से कोइलवर तक सड़क को वनवे किया जायेगा. बिहटा से कोइलवर की ओर जाने वाले ट्रकों को अरवल होकर भेजा जायेगा. यह रास्ता कुछ लंबा तो होगा पर इससे जाम पर नियंत्रण किया जा सकता है. मुख्य सचिव ने बताया कि गांधी सेतु का पुनरोद्धार का काम एक साल में पूरा कर लिया जायेगा.
कोइलवर और बिहटा के रास्ते पटना आ सकेंगे भारी वाहन
बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड, बिहार राज्य परिवहन निगम के सचिव और पटना के आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा है कि भारी वाहनों को कोइलवर पुल और बिहटा के रास्ते पटना आने की अनुमति होगी. लोडेड बड़े वाहन पटना से बाहर जाने के लिए जेपी सेतु का इस्तेमाल कर सकेंगे. गांधी सेतु पर छोटे वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. दो-तीन दिनों में स्थानीय प्रशासन गाइडलाइन जारी करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement