पटना : राजधानी स्थित कोतवाली थाने में भीषण आग लग गयी है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित कोतवाली थाने के पहली मंजिल स्थित मालखाने में भीषण आग लग गयी है. इससे मालाखाने में रखे सारे कागजात जल कर राख हो गये हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी है. दमकल की गाड़ियां आग पहुंचाने में जुटी हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.