पटना : स्मार्ट सिटी के एरिया बेस डेवलपमेंट के तहत अदालतगंज तालाब को विकसित करने की योजना बनायी गयी. इस योजना के तहत करीब तीन एकड़ में फैले तालाब की गहराई बढ़ाने, पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, बैठने के लिए बेंच, वाहन पार्किंग, फाउंटेन और लाइट लगाना है. इसको लेकर एजेंसी चयनित की गयी, जिसे डेढ़ वर्ष में काम पूरा करना था.
Advertisement
अदालतगंज तालाब का 50 % काम अब भी अधूरा
पटना : स्मार्ट सिटी के एरिया बेस डेवलपमेंट के तहत अदालतगंज तालाब को विकसित करने की योजना बनायी गयी. इस योजना के तहत करीब तीन एकड़ में फैले तालाब की गहराई बढ़ाने, पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, बैठने के लिए बेंच, वाहन पार्किंग, फाउंटेन और लाइट लगाना है. इसको लेकर एजेंसी चयनित की गयी, जिसे डेढ़ वर्ष […]
हालांकि, इस समय सीमा को तत्कालीन नगर आयुक्त ने कम करते हुए 15 अगस्त को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बाद में बढ़ा कर 15 सितंबर किया गया. लेकिन, वर्तमान तिथि में तालाब सौंदर्यीकरण का काम 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं किया जा सका है. तालाब के सौंदर्यीकरण का काम 9.8 करोड़ की लागत से पूरा करना है.
लेकिन, अब तक तालाब की सिर्फ गहराई बढ़ायी गयी है और तालाब के फर्श दुरुस्त करने के साथ आधे-अधूरे दो किनारे बनाये जा सके हैं. स्मार्ट सिटी के पीआरओ हर्षिता ने बताया कि बारिश के कारण तालाब में पानी भर गया था, जिसे अब निकाला जायेगा और शीघ्र काम शुरू कर दिया जायेगा. काम पूरा करने को लेकर एग्रीमेंट के अनुसार एक साल अभी और शेष बचा है.
नौ वार्डों में जन सुविधा केंद्र बनाने का काम है शुरू
नगर निगम में वार्डों की संख्या 75 है. इन वार्डों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 37.5 करोड़ की लागत से जन सुविधा केंद्र बनाना है. इसको लेकर तीन एजेंसियों को चुना गया. इन एजेंसियों को वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. एजेंसियों की ओर से 75 में से नौ वार्डों में जन सुविधा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जो अंतिम चरण में है. वहीं, तीन वार्डों में मिट्टी जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और शीघ्र काम शुरू होने वाला है.
इन वार्डों में बन रहा है जन सुविधा केंद्र
वार्ड संख्या
3, 14, 21, 22, 38, 43, 46, 53 व 58
मिट्टी जांच पूरी
वार्ड संख्या
34, 61 व 65
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement