10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या मुद्दे पर बोले JAP अध्यक्ष पप्‍पू यादव, वैज्ञानिक मूल्यों और तथ्यों पर आधारित संविधान सम्मत है फैसला

पटना / दिल्‍ली : अयोध्या मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्‍वागत करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का निर्णय काबिल-ए-तारीफ है. न्‍यायालय द्वारा वैज्ञानिक मूल्यों और तथ्यों पर आधारित संविधान सम्मत इस फैसले के सभी पक्षों को मुक्तकंठ से सराहना […]

पटना / दिल्‍ली : अयोध्या मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्‍वागत करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का निर्णय काबिल-ए-तारीफ है. न्‍यायालय द्वारा वैज्ञानिक मूल्यों और तथ्यों पर आधारित संविधान सम्मत इस फैसले के सभी पक्षों को मुक्तकंठ से सराहना करनी चाहिए. यह भारतीय न्याय व्यवस्था की जीत है.

उन्‍होंने कहा कि133 करोड़ भारतीयों को इस फैसले का इंतजार था. हम एक हैं और एक ही परम सत्ता के परिवार हैं. ईश्‍वर, भगवान, अल्‍लाह, वाहे गुरु हमारे भीतर शाश्‍वत है. हमें इसे कहीं खोजने की जरूरत नहीं है. विश्‍व को हम हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम, सर्वधर्म समभाव और सार्वभौमिकता का दर्शन मानव कल्‍याण और विश्‍व कल्‍याण के लिए देते रहे हैं. हमारी संस्‍कृति और विचारधारा मूल्‍यों और आदर्श पर आधारित है. सर्वोच्‍च न्‍यायालय का फैसला भावनाओं के अनुकूल है.

पप्‍पू यादव ने कहा कि यह किसी धर्म या वर्ग की जीत नहीं है. यह फैसला विविधताओं से भरा हमारी एकता, सहिष्‍णुता और संविधान की मूल ताकत है. लोकतंत्र में हमारी जीने की परंपरा की जीत है. आज उसी के अनुकूल फैसला आया, जिसे सब लोगों ने स्‍वीकार किया है. यही हमारे मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्‍होंने कहा कि आज तक जो लोग संविधान और लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं रखते थे. संविधान और भगवान को भी वोट की बलि चढ़ाने का काम करते रहे हैं, आज उन्‍हें यह समझ लेना चाहिए कि हमारा संविधान सबके साथ न्‍याय करता है. उन्‍हें यह समझ लेना चाहिए कि अपनी उस संस्‍था पर हमें क्‍यों गौरवान्वित होना चाहिए. हमें सर्वोच्‍च न्‍यायालय पर गर्व है, जो हमेशा देश हित में ऐतिहासिक निर्णय लेती रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel