पटना : शहरी क्षेत्र में मौजूद सुरक्षा चौकियों, मुख्य चौराहों पर 15 दिन के अंदर शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था करायी जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह सुरक्षा चौकियों एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर चलंत शौचालय एवं यूरिनल का निर्माण करायें. इसकी सफाई की जिम्मेदार नगर निगम का दिया गया है. आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी से ऐसी जगहों की सूची मांगी है, जहां शौचालय नहीं है और महिला पदाधिकारी ड्यूटी करती हैं.
दरअसल प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक में कहा कि शिकायत मिल रही थी कि पटना शहरी क्षेत्र में यातायात संचालन, विधि-व्यवस्था, एवं सघन जांच के लिए तैनाती के दौरान पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों, विशेषकर महिला पुलिस कर्मी के आस-पास नित्य क्रिया-क्रम के लिए शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ड्यूटी करने में समस्या उत्पन्न होती है. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने ऐसी जगहों को चिह्नित कर यहां पर शौचालय एवं यूरिनल की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है. इसके लिए ट्रैफिक एसपी से सूची तलब की गयी है, जहां पर शौचालय बनना है.