17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शिक्षक और स्नातक चुनाव में एनडीए, कांग्रेस, भाकपा की प्रतिष्ठा दांव पर

पटना : अगले साल मई में होने वाले विधान परिषद और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार-चार सीटों के चुनाव में भाजपा-जदयू और कांग्रेस व भाकपा की अग्निपरीक्षा होने वाली है. पिछली बार इन आठ सीटों पर जब चुनाव हुए थे, तो भाजपा और जदयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सीटिंग- गेटिंग के फाॅर्मूले पर टिकट […]

पटना : अगले साल मई में होने वाले विधान परिषद और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार-चार सीटों के चुनाव में भाजपा-जदयू और कांग्रेस व भाकपा की अग्निपरीक्षा होने वाली है.
पिछली बार इन आठ सीटों पर जब चुनाव हुए थे, तो भाजपा और जदयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. सीटिंग- गेटिंग के फाॅर्मूले पर टिकट बंटे, तो भाजपा को पटना स्नातक और दरभंगा स्नातक की सीटें छोड़नी होंगी. वहीं, जदयू को कोसी स्नातक और पटना शिक्षक सीटों पर दावा नहीं करना होगा. बाकी शिक्षक निर्वाचन की तिरहुत, दरभंगा और सारण तथा स्नातक की तिरहुत की सीटों पर दोनों दलों में बंटवारा हो सकता है.
पिछले चुनाव में दरभंगा की स्नातक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को राजद का समर्थन हासिल था. आठ सीटों में भाजपा, कांग्रेस और भाकपा को दो-दो सीटें मिली थीं. पटना स्नातक की सीट जदयू की झोली में गयी, जबकि तिरहुत स्नातक की सीट पर निर्दलीय देवेश चंद्र ठाकुर का दबदबा कायम रहा. बुधवार तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हैं.
सारण की सीट पर भाकपा के केदार पांडेय और तिरहुत सीट पर संजय कुमार सिंह सदस्य हैं. तिरहुत शिक्षक सीट पर भाजपा के नरेंद्र सिंह चुनाव जीतते रहे हैं. मगर, पिछली बार यह सीट भाकपा के संजय कुमार सिंह के हाथ आ गयी. इस बार एक बार फिर पुराने उम्मीदवारों के बीच ही चुनावी संघर्ष होने की उम्मीद है.
पटना की सीट पर भाजपा का कब्जा है
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भी पटना की सीट पर भाजपा के नवल किशोर यादव का कब्जा है. 2014 के चुनाव में यहां जदयू ने डाॅ अर्जुन प्रसाद सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया था. राजद ने राम विनेश्वर सिंह और सीपीएम ने विपिन बिहारी सिंह को उम्मीदवार बनाया था.
दरभंगा में रोचक मुकाबला
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में इस बार रोचक मुकाबला होने वाला है. 2014 में दरभंगा स्नातक निर्वाचन सीट से चुनाव जीते दिलीप कुमार चौधरी अब जदयू में शामिल हो गये हैं. पिछले चुनाव में उन्हें राजद समर्थक मतदाताओं का भी साथ मिला था. इस बार राजद समर्थित मतदाताओं में उनको लेकर चुप्पी है. पिछली बार जदयू से उम्मीदवार रहे पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने प्रभात खबर से कहा कि बड़ी संख्या में मतदाता मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह हर हाल में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. दरभंगा स्नातक सीट के लिए चुनाव में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के मतदाता शामिल होते हैं. दरभंगा शिक्षक निर्वाचन सीट से चुनाव जीते डाॅ मदन मोहन झा इस बार भी कांग्रेस के ही उम्मीदवार होंगे. 2014 के चुनाव में उन्हें मात्र ढाई सौ के करीब मतों से जीत हासिल हुई थी. इस बार भी कांटे की टक्कर से इन्कार नहीं किया जा रहा.
तिरहुत स्नातक के लिए दिलचस्प होगी लड़ाई
कोसी से भाजपा के एनके यादव और तिरहुत की स्नातक सीट पर निर्दलीय देवेश चंद्र ठाकुर सदस्य हैं. तिरहुत स्नातक सीट पर भाजपा, जदयू और राजद ने भी अपने प्रत्याशी खड़े किये थे. इसके बावजूद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में देवेशचंद्र ठाकुर की जीत हुई. इस बार अब तक किसी भी दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन संभावित उम्मीदवार अपने समर्थकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
पटना स्नातक की सीट पर सबकी नजर : पटना स्नातक की सीट पर जदयू के नीरज कुमार की जीत हुई है. नीरज कुमार राज्य सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा ने व्यंकटेश शर्मा डब्ल्यू को उम्मीदवार बनाया था. जदयू से मंत्री नीरज कुमार की उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है. वहीं, व्यंकटेश शर्मा की ओर से भी चुनाव की तैयारी करने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें