Advertisement
पटना : इकोनॉमिक इन्वेस्टिगेटर के घर चोरों ने किये हाथ साफ
पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर राेड नंबर एक में चोरों ने उद्योग विभाग के इकोनॉमिक इंवेस्टिगेटर प्रवीण कुमार सिन्हा के आवास से चोरों ने 50 लाख रुपये से अधिक के गहने व कीमती सामान को चुरा लिया. गहने डायमंड, गोल्ड व सिल्वर के थे. घटना की जानकारी मिलने पर प्रवीण कुमार सिन्हा सोमवार […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के राजवंशी नगर राेड नंबर एक में चोरों ने उद्योग विभाग के इकोनॉमिक इंवेस्टिगेटर प्रवीण कुमार सिन्हा के आवास से चोरों ने 50 लाख रुपये से अधिक के गहने व कीमती सामान को चुरा लिया. गहने डायमंड, गोल्ड व सिल्वर के थे. घटना की जानकारी मिलने पर प्रवीण कुमार सिन्हा सोमवार को घर पर पहुंचे और शास्त्रीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने डॉग स्कवॉयड की मदद से जांच की. हालांकि किसी चोर के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. इधर, प्रवीण सिन्हा के आवास के पिछले हिस्से में स्थित दो अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस वहां से वीडियो फुटेज लेकर जांच में जुटी हुई है.
पूरे परिवार के साथ गये थे दरभंगा : जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार सिन्हा की माता की पांचवीं बरसी 26 अक्तूबर को उनके दरभंगा स्थित पैतृक गांव पर आयोजित थी. इसे लेकर पूरा परिवार 25 अक्तूबर को ही दरभंगाचला गया. बरसी मनाने के साथ दीवाली भी गांव पर ही मनाया. इसके बादप्रवीण सिन्हा पूरे परिवार के साथ सोमवार को आवास पर वापस आये तो पाया कि मेन गेट के ताला टूटा हुआ था. इसके साथ ही आवास के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. प्रवीण सिन्हा फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं और उस फ्लोर पर कुल 5 कमरे हैं और इनमें 9 आलमारियां बनी हुई हैं. सारे कमरे के लॉक टूटे हुए मिले और हर आलमीरा का लॉक भी उखड़ा हुआ था. इसके साथ ही आलमीरा में रखे गहने व कीमती सामान गायब थे.
पिछले हिस्से से प्रवेश किये जाने की संभावना
जिस तरह से चोरी की घटना सामने आयी है, उससे यह स्पष्ट है कि चोर आवास के पिछले हिस्से से अंदर प्रवेश कर गये. प्रवीण सिन्हा के अनुसार , 22 नवंबर को उनके बेटे व दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर निशिकांत की शादी है. उनकी शादी को लेकर ही गहने व अन्य कीमती सामान रखे हुए थे.
पटना : कृष्ण कुमार के बजाय पुलिस ने कृष्णा साहनी को भेजा जेल
पटना : पटना पुलिस ने कृष्णा कुमार के बजाये हनुमान नगर के कृष्णा साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह मामला एक जून 2018 का है. कृष्णा साहनी अभी भी जेल में बंद हैं और उनकी पत्नी किरण देवी व पूरा परिवार न्याय की आस में पुलिसकार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पुलिस की इस गलती का खामियाजा पूरा परिवार भुगत रहा है. पत्रकार नगरथाना पुलिस ने 2006 में दो युवकों मुन्ना साह व कृष्णा कुमार को एक महिला का पर्स छीनने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसमें से एक कृष्णा कुमार ने जमानत ले लिया और फिर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर कोर्ट ने कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश पत्रकार नगर पुलिस को दिया. इसके बाद पुलिस ने 32 वर्षीय कृष्णा कुमार के बजाये 52 वर्ष के कृष्णासाहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसमें पुलिस ने किसी प्रकार का सत्यापन भी नहीं किया. दोनों केपिता का नाम व उम्र भी अलग था. कृष्णा साहनी के पिता का नाम रामा साहनी है और कृष्णा कुमार केपिता का नाम रामचंद्र है. इतना ही नहीं कृृष्णा साहनी हनुमान नगर के रहनेवाले हैं और कृष्णा कुमार योगीपुर निवासी हैं. इसके बावजूद कृष्णा साहनी को जेल भेज दिया गया. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी इस्ट को खुद मामले की जांच कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
जेल जाने से परिवार की हालत दयनीय
किरण देवी व उनके भतीजे तरुण कुमार ने बताया कि कृष्णा साहनी को बिना कारण के जेल भेज दिया गया. वे अकेले घर के कमाने वाले थे. उनके जेल जाने के बाद पूरे परिवार की स्थिति दयनीय हो गयी है. घर में खाने के लाले पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ ही कोर्ट को भी जानकारी दी गयी है. लेकिन अभी भी कृष्णा साहनी जेल में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement