पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान शहर चकाचक दिखे. इसको लेकर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों को वार्ड स्तर पर 10-10 अतिरिक्त मजदूर रखने का निर्देश दिया. इन मजदूरों को आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से तैनात करना था. लेकिन, एजेंसियों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने की वजह से मांग के अनुरूप सफाई कर्मियों की आपूर्ति नहीं कर रही है.
Advertisement
सफाईकर्मियों के अभाव में नहीं हो रही सफाई
पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान शहर चकाचक दिखे. इसको लेकर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों को वार्ड स्तर पर 10-10 अतिरिक्त मजदूर रखने का निर्देश दिया. इन मजदूरों को आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से तैनात करना था. लेकिन, एजेंसियों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने की वजह से मांग के अनुरूप […]
स्थिति यह है कि गलियों व मुहल्लों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है और चारों ओर गंदगी फैली हुई है.कंकड़बाग अंचल में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी ने काम छोड़ा, तो दूसरी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी. लेकिन, दूसरी एजेंसी को सफाईकर्मी मिल ही नहीं रहे हैं. इससे मांग के अनुरूप कर्मियों की आपूर्ति नहीं कर रही है.
जगह-जगह बना दिया है सेकेंडरी प्वाइंट
वार्डों से कचरा उठने के बाद सेकेंडरी प्वाइंटों पर कूड़ा डंप किया जाता है, जहां से बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड ले जाया जाता है. लेकिन, कार्यपालक पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से जगह-जगह कूड़ा सेकेंडरी प्वाइंट बना दिया गया है. इससे सेकेंडरी प्वाइंट के आसपास रहने वाले लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. कचरा नहीं हटने से बदबू फैल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement