17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : छठपूजा के बाद पइन व आहर की जायेंगी अतिक्रमणमुक्त

दानापुर : छठपूजा के बाद नगर की पइन व आहर पर वर्षों से किये गये अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा. इसको लेकर पइन व आहर पर अतिक्रमणकारियों की सूची बना ली गयी है. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डीएम कुमार रवि के निर्देश के आलोक में आहर व पइन पर अतिक्रमण करने वालों […]

दानापुर : छठपूजा के बाद नगर की पइन व आहर पर वर्षों से किये गये अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा. इसको लेकर पइन व आहर पर अतिक्रमणकारियों की सूची बना ली गयी है. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डीएम कुमार रवि के निर्देश के आलोक में आहर व पइन पर अतिक्रमण करने वालों की सूची बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि वर्षों से नगर की आहर व पइन पर दंबगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गयी है.

पिछले दिनों बारिश से नगर के कई कॉलोनियों में जलजमाव से प्रशासन काे काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी व पुलिस की देखरेख में पइन व आहर को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा.

फुलवारीशरीफ : बेखौफ चोरों ने शिक्षक के बंद फ्लैट का ताला काट कर नकद समेत हजारों के जेवरात चुरा लिये. इतना ही नहीं, चोरों ने मजे से घर में बैठ कर शराब पी. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को नहीं लगी. चोरी की वारदात फुलवारी थाने के नोवानगर फेज टू में हुई.

कैप्टन राजेश कुमार के फ्लैट में किराये के तौर पर शिक्षक दिनेश पासवान रह रहे हैं. शिक्षक मूल निवासी शेखपुरा के बरबीघा के रहने वाले हैं. उन्हाेंने बताया कि 16 अक्तूबर को पूरे परिवार के साथ मां के दर्शन के लिए वैष्णो देवी गया था. जब 24 अक्तूबर की रात 11 बजे लौटा, तो देखा कि मेन डोर का ताला टूटा हुआ है और ग्रिल समेत सारे रूम का ताला भी टूटा हुआ है. चोरों ने गोदरेज का दरवाजा तोड़कर सात हजार रुपये, 60 हजार के जेवरात समेत कीमती कपड़े लेकर चोर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें