Advertisement
पटना : दुकान में छापेमारी, 15 इ-टिकटों के साथ दलाल हुआ गिरफ्तार
पटना : गुरुवार की सुबह आरपीएफ को सूचना मिली कि पत्रकार नगर में बड़े पैमाने पर इ-टिकट की दलाली हो रही है. इस सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने पत्रकार नगर स्थित ज्ञान गंगा नामक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 15 इ-टिकट के […]
पटना : गुरुवार की सुबह आरपीएफ को सूचना मिली कि पत्रकार नगर में बड़े पैमाने पर इ-टिकट की दलाली हो रही है. इस सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने पत्रकार नगर स्थित ज्ञान गंगा नामक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 15 इ-टिकट के साथ रंगेहाथ दुकान संचालक संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार संचालक पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि स्लीपर व एसी कोच के टिकट विभिन्न तिथियों में बुक कराया गया था, जिसे मोटी रकम लेकर बेचने की कोशिश की जा रही थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, तो 35 हजार रुपये कीमत के 15 इ-टिकट के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही दुकान से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल, एक एटीएम व 34 हजार रुपये नकद जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement