14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : धनतेरस पर लगभग 1620 करोड़ की होगी धनवर्षा

सुबोध कुमार नंदन पटना : मंदी के बीच धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा बाजार पर बरसने की उम्मीद है. कंपनियां और शोरूम के डिस्काउंट, आकर्षक ऑफर और नये उत्पाद से पटे बाजार लोगों को लुभाने के लिए तैयार हैं. जानकारों की मानें, तो धनतेरस पर राज्य में लगभग 1620 करोड़ का कारोबार होने की […]

सुबोध कुमार नंदन
पटना : मंदी के बीच धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा बाजार पर बरसने की उम्मीद है. कंपनियां और शोरूम के डिस्काउंट, आकर्षक ऑफर और नये उत्पाद से पटे बाजार लोगों को लुभाने के लिए तैयार हैं. जानकारों की मानें, तो धनतेरस पर राज्य में लगभग 1620 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. कारोबारियों के मुताबिक सर्राफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, रियल एस्टेट, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य क्षेत्र में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी. जानकारों की मानें, तो 800 करोड़ से अधिक की धनवर्षा हो सकती है.
पिछले साल 1312 करोड़ का हुआ था कारोबार
पिछले साल धनतेरस के मौके पर सूबे में लगभग 1312 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. वहीं पटना शहर और इसके आसपास में लगभग 675 करोड़ रुपये से अधिक की धनवर्षा हुई थी. इस बार पटना जिले में 800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है.
इस बार सोने-चांदी के रेट में पिछले साल की तुलना में काफी उछाल है. लेकिन फिर भी अच्छे बिजनेस की उम्मीद है. कार बाजार में इस बार प्रीमियम सेगमेंट कार की बुकिंग अधिक है. सब मिला कर कार और बाइक का 340 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. एक अनुमान इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में इस बार 20 से 25 फीसदी का ग्रोथ रहने का अनुमान है. मोबाइल बाजार में इस धनतेरस में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट रहने की उम्मीद है.
ऑनलाइन के कारण खुदरा बाजार में गिरावट देखी जा रही है. रेरा कानून लागू होने से पिछले कई वर्षों से मंदी के दौर से चल रही रियल एस्टेट को नयी जान मिली है. उम्मीद है कि 60 करोड़ रुपये का कारोबार होगा. बर्तन के दाम बढ़ने से कारोबार 90 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.
कारोबार का अनुमान (रुपये में )
सर्राफा 600 करोड़
कार 250 करोड़
बाइक 90 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स 380 करोड़
बर्तन 90 करोड़
मोबाइल 45 करोड़
कपड़ा 04 करोड़
लाइट 22 करोड़
फर्नीचर 35 करोड़
लैपटॉप 15 करोड़
कॉमर्शियल वाहन 25 करोड़
रियल एस्टेट 60 करोड़
अन्य 04 करोड़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel