पटना : फिंगर प्रिंट नहीं मिलने से गुरुवार को 69 वनरक्षी अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने से रोक दिये गये. वे शारीरिक दक्षता की जांच के लिए पटना जू में आयोजित दौड़ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि संदेह होने के कारण इनको रोक लिया गया है.
Advertisement
फिंगर प्रिंट मैच नहीं, 69 को दौड़ने से रोका
पटना : फिंगर प्रिंट नहीं मिलने से गुरुवार को 69 वनरक्षी अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने से रोक दिये गये. वे शारीरिक दक्षता की जांच के लिए पटना जू में आयोजित दौड़ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि संदेह होने के कारण […]
इनके फिंगर प्रिंट का फोरेंसिक लेबोरेटरी से दोबारा सत्यापन कराया जायेगा. यदि वो ठीक पाये गये तो उन्हें दोबारा भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को 600 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने के लिए बुलाये गये थे. सुबह सात से शाम पांच बजे तक दौड़ का आयोजन हुआ.
चार बार लिया जाता है अंगूठे का प्रिंट
दौड़ के शुरू होने से पहले हर कैंडेट का फिंगर प्रिंट लिया जाता है और परीक्षा कक्ष में लिये गये फिंगर प्रिंट से मिलान कराया जाता है. अभ्यर्थियो का फिंगर प्रिंट ठीक से मैच हो इसके लिए दोनों अंगूठा का चार-चार बार प्रिंट लिया जाता है. इसके बावजूद जिन कैंडेटों का प्रिंट नहीं मिला, उनकी पहचान को संदेहास्पद मानते हुए उन्हें शारीरिक जांच परीक्षा में सम्मिलित होने से रोक दिया गया.
बेहोश होकर गिरी सिपाही
सुबह आठ बजे दौड़ शुरू हुए एक घंटा ही हुआ था कि एक ट्रैक के पास तैनात एक महिला सिपाही बेहोश होकर गिर गयी. बाद में उसे एंबुलेंस बुला कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन -चार बोतल स्लाइन चढ़ने के बाद उसकी स्थिति ठीक हुई. महिला कि तबीयत पहले से ही खराब थी.
संदेह वाले अभ्यर्थियों को अनुमति संभव
बुधवार को भी 53 ऐसे अभ्यर्थियों को दौ़ड़ में शामिल होने से रोक दिया गया था और फिंगर प्रिंट की जांच भी फोरेंसिक लैब से करवायी जा रही है. गुरुवार को रिपोर्ट नहीं आने से उनकी उम्मीदवारी संदेह में रही. शुक्रवार को दौड़ के अंतिम दिन भी दो दिनों में रोक गये अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट की एफएसएल रिपोर्ट केंद्रीय चयन परिषद को नहीं मिलेगी तो संभावना है कि ऐसे संदेहास्पद अभ्यर्थियों को अलग से दौड़ने की अनुमति दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement