Advertisement
पटना सिटी : जाम में फंसे कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, दिखा आक्रोश
बीपीएसी प्रारंभिक प्रतियोगिता की थी परीक्षा पांच मिनट विलंब से केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी पटना सिटी : अशोक राजपथ लगने वाले जाम की वजह से समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने की स्थिति में मंगलवार को बीपीएसी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कई परीक्षार्थियों की परीक्षा पांच मिनट विलंब से आने के कारण छूट गयी. […]
बीपीएसी प्रारंभिक प्रतियोगिता की थी परीक्षा
पांच मिनट विलंब से केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी
पटना सिटी : अशोक राजपथ लगने वाले जाम की वजह से समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने की स्थिति में मंगलवार को बीपीएसी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कई परीक्षार्थियों की परीक्षा पांच मिनट विलंब से आने के कारण छूट गयी.
इस दरम्यान परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर आक्रोश भी जताया. परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों का कहना था कि चौक स्थित राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में शामिल होने के लिए सुबह दस बजे के आसपास में गांधी मैदान में ऑटो पर बैठा, लेकिन मार्ग में महेंद्रू, पत्थर की मस्जिद से लेकर त्रिपोलिया, गायघाट, पश्चिम दरवाजा, खाजेकलां से लेकर चौक के बीच अशोक राजपथ पर लगे जाम की वजह से परीक्षा केंद्र पर 12 बजकर एक मिनट पर आये, लेकिन अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी और परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया.
विद्यालय के प्राचार्य पुनीत किशोर रजक ने बताया कि बीपीएससी कार्यालय के निर्देश का अनुपालन कराते हुए दंडाधिकारी ने प्रवेश द्वार को बंद करा दिया था. प्राचार्य की मानें तो विद्यालय में 550 परीक्षार्थी को शामिल होना था, इसमें 175 अनुपस्थित रहे. अशोक राजपथ पर जाम की यह स्थिति दिनभर कायम रही, नतीजतन ऑटो का परिचालन सरकते हुए हो रहा था.
दरअसल मच्छरहट्टा में वाहनों को खड़ा कर व्यापारिक वस्तुओं की लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य कराने, वाहनों के बेतरतीब परिचालन, अतिक्रमण से सिकुड़ चुकी अशोक राजपथ की सड़कों पर जाम की यह समस्या हर दिन कायम रहती है. ऐसे में दस मिनट के सफर में भी 40 से 50 मिनट का समय जाम की वजह से लगता है. ऐसे में हर दिन दैनिक यात्रियों, स्कूली बच्चों को जाम में फंसना पड़ता है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement