13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य नालों में नहीं गिरेगा घरों का पानी, नाला उड़ाही से लेकर संप रखरखाव के लिए बनेगी एसओपी

पटना :शहर में घरों से निकलने वाले ड्रेनेज वॉटर को अब सीधे बड़े नालों में गिराने की इजाजत नहीं होगी. इसके लिए अलग से सड़क की दोनों तरफ नाले बनेंगे. उन नालों का कनेक्शन बड़े नालों से होते हुए संप तक आयेगा. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से तैयार किये गये एक्शन प्लान […]

पटना :शहर में घरों से निकलने वाले ड्रेनेज वॉटर को अब सीधे बड़े नालों में गिराने की इजाजत नहीं होगी. इसके लिए अलग से सड़क की दोनों तरफ नाले बनेंगे. उन नालों का कनेक्शन बड़े नालों से होते हुए संप तक आयेगा. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से तैयार किये गये एक्शन प्लान में इन बातों को रखा गया है.
इसको लेकर मंगलवार को भी विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त और बुडको के एमडी के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि इन मुद्दों पर काम करने की प्लानिंग तैयार की गयी है. उनको पूरा करने के लिए टाइम फ्रेम का निर्धारण किया जाये. गौरतलब है कि विभाग ने 50 पन्नों का एक्शन प्लान बनाया है.
एक नजर में एक्शन प्लान
करीब 1400 करोड़ की बनी है योजना
कम समय व अधिक समय में पूरी होने वाली दो तरह की योजना
सभी संपों को बुडको से हटा कर नगर निगम के माध्यम से संचालन करने का प्रस्ताव.
सारी योजनाओं को पूरा करने के लिए टाइम फ्रेम
बादशाही नाला व पुनपुन के जंक्शन पर बनेगा बड़ा संप
जानकारी के अनुसार, बादशाही नाला व पुनपुन के जंक्शन पर एक काफी बड़ा संप का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा नगर निगम बादशाही नाले को जल संसाधन विभाग से लेकर अतिक्रमण हटाने के बाद पक्कीकरण का काम करेगा. बाइपास के दक्षिण नये क्षेत्रों में भी संप बनाये जायेंगे.
संप बनाने में कंटुर विधि की मदद लेकर वैसे जगहों का चुनाव होगा, जो उस क्षेत्र के सबसे निचले क्षेत्र होंगे. शहर में नये पुराने ड्रेनेज को खोज कर मिसिंग लिंक दूर करने का काम किया जायेगा. इसके अलावा ड्रेनेज सफाई व संप हाउस के नियमित मरम्मत के लिए भी एसओपी बनेगी, जिसके माध्यम से रखरखाव का काम कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें