Advertisement
बिहार बार काउंसिल करेगा अपने पारिश्रमिक में कटौती
काउंसिल की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले पटना : बिहार बार काउंसिल ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार चेयरमैन सहित सदस्यों को बैठकों में भाग लेने के लिए प्राप्त होने वाले यात्रा भत्ता और पारिश्रमिक में कटौती कर दी गयी है. अब […]
काउंसिल की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले
पटना : बिहार बार काउंसिल ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार चेयरमैन सहित सदस्यों को बैठकों में भाग लेने के लिए प्राप्त होने वाले यात्रा भत्ता और पारिश्रमिक में कटौती कर दी गयी है.
अब सभी सदस्य महीने में केवल चार बैठकों में भाग लेने के लिए ही यात्रा भत्ता और पारिश्रमिक लेंगे, भले ही बैठकों की संख्या कितनी भी हो. शनिवार को काउंसिल की बैठक चैयरमैन ललित किशोर की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों का कहना था कि काउंसिल पर आर्थिक बोझ काफी अधिक था, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. टीए और पारिश्रमिक के रूप में काउंसिल के सदस्यों को मिलने वाला जो पैसे बचेगा, उसका इस्तेमाल वकीलों के कल्याण के लिए खर्च किया जायेगा.
मालूम हो कि काउंसिल के सदस्यों द्वारा टीए ,डीए और बैठकों में शामिल होने के नाम पर लाखों रुपये प्रत्येक माह लिए जाते रहे हैं. इस पर रोक लगाने समेत कई मामलों को लेकर हाइकोर्ट में एक रिट याचिका पटना हाइकोर्ट में दायर की गयी है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने बीसीआइ समेत बिहार बार काउंसिल से जवाब तलब किया है. इसी केबाद बिहार बार काउंसिल ने यह निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement