पटना : प्रदेश में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवार पर ही भरोसा जताया है. यह बात और है कि पुराने नेताओं को भी राजद ने अपने चुनाव प्रचार की ‘नैया’ से उतारा नहीं है. सभी को समेट कर रखा है. हालांकि , स्टार प्रचारकों की सूची में कोई नया चेहरा अभी तक शामिल नहीं किया गया है.
Advertisement
बिहार उपचुनाव : राजद को लालू परिवार पर भरोसा, स्टार प्रचारकों की सूची में राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद शीर्ष पर
पटना : प्रदेश में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवार पर ही भरोसा जताया है. यह बात और है कि पुराने नेताओं को भी राजद ने अपने चुनाव प्रचार की ‘नैया’ से उतारा नहीं है. सभी को समेट कर रखा है. […]
राजद सूत्रों के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची में राबड़ी देवी और तेजस्वी प्रसाद यादव शीर्ष पर बने रहेंगे. तेज प्रताप और मीसा भारती भी स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे. इनके अलावा रामचंद्र पूर्वे, रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, शिवानंद तिवारी व जगदानंद सिंह भी मुख्य प्रचारक होंगे. दशहरा बाद चुनाव प्रचार में तेजी आ जायेगी.
अधिकतर स्टार प्रचारक अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे. कई ऐसे भी इलाके होंगे,जहां एक साथ ये सभी बड़े चुनाव प्रचारक एक ही मंच पर नजर आयेंगे. यह खास इलाके चिह्नित किये जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक इस चुनाव में लालू परिवार अपनी पारिवारिक एकता को पूरी ताकत से दिखायेगा ताकि वह अपने परंपरागत वोटरों को लुभा सके.
हालांकि, पार्टी के जानकारों का कहना है कि पार्टी ने क्षेत्रीय स्तर पर भी चुनाव प्रचारक सुनिश्चित करने की रणनीति बनायी है. इसमें कुछ पिछड़े और दलित नेताओं को वह सामने लेकर आयेगा. हालांकि, पोस्टर और बैनर्स पर पार्टी के मुख्य चेहरा अब भी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ही रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement