पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की दोपहर बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और उसके आसपास के बाढ़पीड़त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम ने पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डे पर रुक कर कटिहार और पूर्णिया के डीएम के अलावा जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त जिलों का किया हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिया निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की दोपहर बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और उसके आसपास के बाढ़पीड़त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम ने पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डे पर रुक कर कटिहार और पूर्णिया […]
सीएम ने अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और भागलपुर के प्रभारी सचिव चंचल कुमार सोमवार की दो बजे से भागलपुर में कैंप कर राहत एवं बचाव कार्यों का खुद अनुश्रवण करेंगे. हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार भी साथ थे.
केंद्रीय टीम ने आपदा व अन्य विभागों के साथ की बैठक
पटना. राज्य के बाढ़पीड़ित इलाकों का दौरा कर केंद्रीय टीम रविवार की दोपहर पटना लौट आयी. यहां टीम के सदस्यों ने आपदा प्रबंधन सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी विभागों सहित बाढ़पीड़ित जिलों के डीएम से उनके शहरी क्षेत्र सहित हर जगह, हर तरह के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट नौ अक्तूबर तक मांगी है. केंद्रीय टीम के सदस्य रविवार शाम दिल्ली लौट गये.
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय टीम के सदस्यों ने सभी कृषि, पथ निर्माण व जल संसाधन सहित अन्य सभी विभागों से उनके यहां राज्य में हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है. इसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर पटना और भागलपुर सहित अन्य शहरी क्षेत्रों का नुकसान शामिल करने का निर्देश दिया है. वहीं, केंद्रीय टीम ने सभी जिले के डीएम से कहा है कि वे अपने यहां हुई जानमाल की क्षति की रिपोर्ट दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement