बाढ़ : नगर के वार्ड 8 की महिलाओं ने जलजमाव व पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर शनिवार की दोपहर को अस्पताल चौक के पास हाइवे को तीन घंटे तक जाम रखा. इस दौरान हजारों वाहनों की कतारें लग गयी. वाहनों का परिचालन ठप रहने से लोगों को परेशानी हुई.
Advertisement
बाढ़ में महिलाओं ने जलजमाव व पानी संकट को लेकर रोका रास्ता
बाढ़ : नगर के वार्ड 8 की महिलाओं ने जलजमाव व पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर शनिवार की दोपहर को अस्पताल चौक के पास हाइवे को तीन घंटे तक जाम रखा. इस दौरान हजारों वाहनों की कतारें लग गयी. वाहनों का परिचालन ठप रहने से लोगों को परेशानी हुई. महिलाओं ने बताया कि लूट […]
महिलाओं ने बताया कि लूट खसोट के कारण वार्ड में संचालित योजनाएं धराशायी हो गयी है. इस कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. न तो जनप्रतिनिधि ही पहल कर रहे हैं और न ही अधिकारी. मोहल्ले में बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है. लोग कुएं का पानी पी रहे हैं. जलापूर्ति व्यवस्था कई दिनों से बाधित हो गयी है. पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन में जमकर धांधली की गयी है.
इस दौरान महिलाओं ने स्थानीय विधायक सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की ।बाद में मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ,अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी जया ने पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं को समझा कर जाम समाप्त कराया. जाम में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह भी फंस गये. बाद में जाम समाप्त होने पर उनका वाहन रवाना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement