Advertisement
पटना : अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भागा छात्र
गुरुवार की शाम बांका से नशीला पदार्थ सुंघा कर लिया था अपहरण पटना : बांका के अमरपुरा फतेहपुरा इलाके से अपह्त सातवीं क्लास का छात्र ओम झा चिरैयाटांड़ पुल के समीप अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकला और कोतवाली थाना पहुंच गया. मामला संगीन होने के कारण कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत ही बांका जिला […]
गुरुवार की शाम बांका से नशीला पदार्थ सुंघा कर लिया था अपहरण
पटना : बांका के अमरपुरा फतेहपुरा इलाके से अपह्त सातवीं क्लास का छात्र ओम झा चिरैयाटांड़ पुल के समीप अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकला और कोतवाली थाना पहुंच गया. मामला संगीन होने के कारण कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत ही बांका जिला के अमरपुरा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. बांका पुलिस उसे लेने के लिए पटना आ रही है. ओम झा के पिता का नाम शिवनारायण झा है और वे कोलकाता में चालक का काम करते हैं.
सामान लाने के लिए निकला था घर से : पुलिस ने छात्र ओम झा से पूछताछ की है.जिसमें उसने बताया कि वह अमरपुरा फतेहपुर बाजार में गुरुवार की शाम कुछ सामान लाने के लिए गया था. इसी बीच एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और उसने एक पता पूछा. वह उसे बताने लगा तो उसने कुछ सुंधा दिया और चक्कर आने लगा. इसके बाद उसे एक गाड़ी में बैठा कर लोग वहां से निकल गये. फिर यह होश नहीं है कि उसे कहां-कहां ले जाया गया और पटना कैसे पहुंच गया? लेकिन चिरैयाटांड़ पुल के निकट जब होश आया तो देखा कि सभी अपहरणकर्ता चाय पी रहे हैं और आपस में फिर से उसे बेहोश करने की बात कर रहे हैं.
इसके बाद वह गाड़ी के दूसरे गेट को खोल कर चुपके से वहां से निकल गया. और, थाना का पता पूछ कर कोतवाली में पहुंच गया. कोतवाली पुलिस ने बांका पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement