पटना : पटना में पिछले सात दिनों से जारी जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री, अफसर और नगर विधायकों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने की खबर प्रकाशित होने के अगले दिन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शहर के सभी विधायक, महापौर और नगर विकास विभाग व नगर निगम के अफसर शामिल हुए.
Advertisement
बाढ़ से हाहाकार : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की बैठक, कहा- बचाव कार्य में लाएं तेजी
पटना : पटना में पिछले सात दिनों से जारी जलजमाव को लेकर नगर विकास मंत्री, अफसर और नगर विधायकों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने की खबर प्रकाशित होने के अगले दिन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य […]
उप-मुख्यमंत्री ने शहर में जल-जमाव की स्थिति और जल निकासी वाले इलाकों में बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को युद्धस्तर पर पानी निकालने तथा इसके बाद की व्यवस्था में जुट जाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित इस बैठक में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जल निकासी वाले इलाकों में ब्लिचिंग पॉवडर और दवाओं का व्यापक स्तर पर छिड़काव किया जाये.
इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि पटना नगर निगम की 75 टीमें ब्लिचिंग पॉवडर और दवाओं का छिड़काव कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें शहर के स्लम एरिया में 25 ब्लीचिंग पॉवडर के पैकेट का वितरण कर रही हैं.
नगर निगम ने जलजमाव वाले क्षेत्रों से बुधवार को 29 और गुरुवार को बांकीपुर एवं कंकड़बाग इलाके से 34 मरे हुए जानवरों को निकाला गया है. शुक्रवार को टीमों की संख्या को बढ़ाने और छिड़काव में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. सड़कों से कूड़ों की सफाई तेजी से करने को कहा है.
डिप्टी सीएम ने की स्थिति की समीक्षा
मुहल्लों के अंदर की सड़कों और गलियों में जमे पानी को छोटे-छोटे पंप सेट के जरिये निकालने का प्रयास तेज कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने शहर के सभी संप हाउस की स्थिति की भी समीक्षा की. पानी निकलने तक सभी को चालू रखने को कहा.
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रभात खबर ने राजधानी में जलजमाव को लेकर पड़ताल की थी और नगर विधायकों से इसको लेकर सवाल किये. बैठक में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement