10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जलप्रलय : तेजस्वी-तेजप्रताप के गायब होने पर सूबे में चढ़ा सियासी पारा, पढ़ें… किसने क्या कहा

पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बीते दिनों हुए भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण लोगों कोअनकेसमस्याओं कोसामनाकरना पड़ रहा है. बिहार के कई जिलों में जल प्रलय की स्थिति है. ऐसीस्थितिमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई व राजद विधायक तेज प्रताप यादव के बाढ़ पीड़ितों के बीचसे […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बीते दिनों हुए भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण लोगों कोअनकेसमस्याओं कोसामनाकरना पड़ रहा है. बिहार के कई जिलों में जल प्रलय की स्थिति है. ऐसीस्थितिमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई व राजद विधायक तेज प्रताप यादव के बाढ़ पीड़ितों के बीचसे गायब रहने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने तेजस्वी और तेज प्रताप पर निशाना साधते हुए इसे बिहार के लिए दुर्भाग्य करार दिया है.

वहीं,जदयूकेवरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी तेजस्वी और तेज प्रताप के गायब रहने पर तंज कसतेहुए कहा कि लोकसभा चुनाव में शून्य पर आऊट होने के बाद अंडरग्राउंड हैं. कभी-कभी दर्शन देते हैं, फिर अंडरग्राउंड हो जाते हैं. उधर, कांग्रेसी नेता अखिलेश सिंह ने दोनों भाइयों के गायब रहने पर कहा कि यह सवाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए. मालूम हो कि बीते दिनों चमकी बुखारसे प्रदेश में करीबदो सौ बच्चों की जान चल गयी थी, बावजूद इसके बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अज्ञातवास पर रहे थे. जिसको लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने उनपर हमकर हमला बोला था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel