फुलवारीशरीफ : लगातार बढ़ते पुनपुन नदी के जलधारा को रोक पाने में प्रशासनिक महकमा पूरी तरह फेल साबित हो रहा है. पुनपुन नदी जल प्रलय की और अग्रसर हो रही है. पानी के भारी दबाव से बुधवार को कूड़ा नवादा और चिंहुत गांव के पास रिंग बांध टूट गया.
Advertisement
कूड़ा नवादा और चिंहुत के पास पुनपुन का रिंग बांध टूटा
फुलवारीशरीफ : लगातार बढ़ते पुनपुन नदी के जलधारा को रोक पाने में प्रशासनिक महकमा पूरी तरह फेल साबित हो रहा है. पुनपुन नदी जल प्रलय की और अग्रसर हो रही है. पानी के भारी दबाव से बुधवार को कूड़ा नवादा और चिंहुत गांव के पास रिंग बांध टूट गया. बालू के बोरा डालकर मरम्मत की […]
बालू के बोरा डालकर मरम्मत की खानापूर्ति की गयी. पानी का भारी दबाव रिंग बांध नहीं झेल पा रहा है. अधिकांश रिंग बांधों के ऊपर ओवर फ्लो होकर नदी का पानी बह रहा है.ग्रामीण सहित प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना है.
पुनपुन नदी का पानी परसा की सकरैचा पंचायत के धनकी , सलारपुर , महुआ बाग बधपुर सहित दर्जनों गांवों में घुस चुका है . पुनपुन सुरक्षा बांध के तारणपुर , गौरीचक से लेकर बेलदारी चकतक के सैंकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. गौरीचक में लखनपार जाने वाले लिंक रोड के ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है.
सहादत नगर , महमदा , मिड़हाजीचक , बेलदारीचक , मुसनापर , फजलचक , अवधपुर ,छटूचक , बलुआचक , मुस्तफापुर , सोनाचक व खैरा सहित पटना -मसौढ़ी हाइवे के दोनों तरफ के सैकड़ों एकड़ खेत और फसल पानी में डूब चुके हैं. अबगिला,सबलपुर, फाहिमचक, वरावां, बेलदारी टोला, चंडासी आदि गांवों से आवागमन ठप है. कई गांवों में बिजली नहीं है.
बेलदारीचक बाजार के दर्जनों दुकानों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से व्यापारियों को बड़ा घाटा उठाना पड़ रहा है. लखना पूर्वी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने बाढ़पीड़ित ग्रामीणों के साथ बैठक कर सरकार से इन गांवों में तत्काल राहत के रूप में राशन , पानी , तिरपाल , पशुचारा उपलब्ध कराने की मांग की है.
धोबा, कररूआ दरधा नदियों में बढ़ोतरी जारी
फतुहा. प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली पुनपुन, धोबा, कररूअा, दरधा नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी जारी है. इस कारण प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. बुधवार को मसाड़ी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बताया कि मसाड़ी पंचायत के गांवों में कररूआ नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण लोगों के घरों में पानी घुस आया है रास्ता बंद हो गया है.
प्रखंड माले सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया की पूरा प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. राहत के नाम पर कुछ नहीं है. अधिकारी सिर्फ पटना में लगे हैं जबकि फतुहा के ग्रामीण इलाके के लोग पानी से घिरे हैं. लोगों को खाने के लिए नहीं है. पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है.
दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर पानी चढ़ा
दनियावां. बुधवार को दनियावां-चंडी-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर होरिल बिगहा गांव के पास बाढ़ का पानी चढ़ना शुरू हो गया. हल्का पानी चढ़ने की वजह से अभी वाहनों का परिचालन पहले के भांति जारी है. अगर नदी का जल स्तर में वृद्धि हुई तो फिर एक बार होरिल बिगहा के पास एनएच पर गाड़ियों का परिचालन बंद हो जायेगा. प्रखंड के निचले हिस्से में बढ़ रहे पानी के दबाव से तटबंधों पर दबाव बना हुआ है.
सिंचाई विभाग के अभियंता और एनएच के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्रखंड के महात्माइन नदी की शाखा कठौतिया नदी में हुए खांड को दूसरे दिन भी नदी की तेज धारा और कटे बांध तक पहुंचने का साधन नहीं मिलने के कारण कटे बांध को बांधने का कार्य शुरू नहीं हो सका. एक -दो दिन में नदी का जल स्तर काम होने के बाद ही इस तट बंध को बांधा जा सकेगा.
दूसरे दिन भी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रेम कुमार और जेइ राजीव रंजन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ स्थिति पर नजर बनाये हुए दिखे गये. प्रखंड के कुंडली गांव के जमींदारी बांध को जेइ सुनील कुमार की देखरेख में मजदूरों ने बुधवार को कड़ी मेहनत के बाद बांध दिया. वहीं हरिनगर और मुरेड़ा मकसूदपुर गांव चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है. ग्रामीणों को पानी में घुसकर आना जाना पड़ रहा है.
16 से लेकर 18 सेंटीमीटर बढ़ा पुनपुन का जल स्तर
मसौढ़ी. पुनपुन नदी के जल स्तर में बुधवार को 16 से 18 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इससे पुनपुन रेलवे लाइन से पश्चिम नदी का दक्षिणी भाग पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बाबत जल संसाधन विभाग अनिसाबाद के कार्यपालक अभियंता रामसेवक शर्मा ने बताया कि विभाग के ऊपर पुनपुन नदी पर स्थित रेलवे पुल के पश्चिमी भाग का रखरखाव का जिम्मा है.
विभाग के आलाधिकारी से लेकर कनीय पदाधिकारी तक नदी की सुरक्षा में रात दिन लगे हैं. इसी सिलसिले विभाग के अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण झा बुधवार को इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये हैं.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बीते मंगलवार को दर्ज नदी के जल स्तर में बुधवार को 18 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बुधवार को नदी का जल स्तर 54 मीटर दर्ज किया गया जो अब तक के सर्वाधिक वर्ष 2016 ( 53.73 ) से 27 सेंटीमीटर अधिक है. इधर उन्होंने बताया कि शाम चार बजे से लेकर छह बजे तक नदी का जल स्तर स्थिर था. अगर जल स्तर इसी तरह स्थिर रहा तो कोई चिंता की बात नहीं है.
उन्होंने आशंका जतायी की अगर नदी का जल स्तर तीन से लेकर चार सेंटीमीटर की वृद्धि हो गयी तो नदी के दक्षिण तरफ बसे गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा. उधर, केंद्रीय जल आयोग पटना ने बताया कि पुनपुन स्थित श्रीपालपुर में बुधवार को नदी का जल स्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. इस बाबत सीनियर वर्क असिस्टेंट मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जहां नदी का जल स्तर 53.31 मीटर दर्ज किया गया वहीं बुधवार को 53.47 रहा.
श्याम रजक ने किया पुनपुन के विभिन्न गांवों का दौरा
फुलवारीशरीफ. राज्य के उद्योग मंत्री एवं फुलवारीशरीफ के विधायक श्याम रजक ने बुधवार को पुनपुन प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने गौरीचक, पलाकी, अवगिल्ला, चंडासी, सहादत नगर, मुसना, वेलदारी चक, लखना, घुड़दौड़, महमदपुर, अकौना, डुमरी, पुनपुन, सबलपुर, हरेचक,लखनपार, सिपारा में स्थिति का जायजा लिया एवं स्थानीय लोगों से बात की.
मंत्री ने बताया की पुनपुन नदी का जल स्तर लगातर बढ़ने के कारण नदी के आसपास स्थित घर में पानी घुस गया है. उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी और जल्द राहत कैंप लगाने को कहा. इसके अलावा अबगिल्ला स्थित पावर स्टेशन में पानी आ जाने के कारण वहां कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. बिजली कंपनी के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द बिजली
पानी निकलने के बाद इमरजेंसी में आरंभ हुआ उपचार
पटना सिटी. एनएमसीएच में पानी निकाले जाने के बाद इमरजेंसी सेवा बुधवार से बहाल हो गयी. बुधवार को इमरजेंसी में 50 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया. हालांकि, इमरजेंसी के सीओटी अभी तक चालू नहीं हो सकी है.
रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सीओटी सेवा भी जल्द शुरू होगी. अभी इमरजेंसी में मरीजों को उपचार किया जा रहा है. डॉ रवि रंजन कुमार रमण ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इधर, मेडिसिन विभाग की पैथोलॉजी में जांच मशीन में पानी आ जाने की वजह से जांच काम बाधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement