27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : पुनपुन में पीट-पीट कर युवक की हत्या

मसौढ़ी : पुनपुन थाना के संबलपुर गांव में मंगलवार की रात 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के मोबाइल से किसी के सूचना देने पर परिजन घटना स्थल से लेकर पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान परसा […]

मसौढ़ी : पुनपुन थाना के संबलपुर गांव में मंगलवार की रात 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद मृतक के मोबाइल से किसी के सूचना देने पर परिजन घटना स्थल से लेकर पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान परसा बाजार थाना के बकपुर निवासी मो कयूम के पुत्र मो सिकंदर के रूप में हुई है.
प्रथम दृष्टया हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी प्रतीत हो रही है. पुलिस भी प्रेम प्रसंग मान आगे की कार्रवाई में जुटी है. सिकंदर के पिता मो कयूम ने अस्पताल परिसर में बताया की सिकंदर पुनपुन स्थित बाइपास के नीचे टेलर का काम करता था. मंगलवार को और दिन की अपेक्षा दुकान से पहले घर चला आया था.
उनका कहना था कि मंगलवार की शाम उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर में किसी को कुछ बताये बिना शाम करीब छह बजे निकल गया. इस बीच देर शाम मृतक के ही मोबाइल से किसी ने उसके फोन कर बताया कि सिकंदर फिलहाल संबलपुर में है और उसकी तबीयत खराब है. सबलपुर गांव पहुंचे. जहां सड़क किनारे खून से लथपथ सिकंदर पड़ा था. बताया जाता है कि सिकंदर का उक्त गांव के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
मंगलवार की शाम अपनी प्रेमिका के बुलावे पर सिकंदर उससे मिलने संबलपुर पहुंचा था. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या जांच में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है.उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजन अभी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. हत्या का कारण पुलिस बहुत जल्द स्पष्ट कर देगी. इधर मृतक के परिजनों समेत उसके गांव के सैकडों लोग थाने में जमा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें