Advertisement
पटना : 46 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध
उपचुनाव के लिए गुरुवार तक नामांकन पत्र वापसी करने की है अंतिम तिथि पटना : राज्य में विधानसभा उप चुनाव की पांच सीटों के लिए सभी दलीय उम्मीदवारों के साथ कुल 53 प्रत्याशियों में से 46 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी जिसमें सात प्रत्याशियों के […]
उपचुनाव के लिए गुरुवार तक नामांकन पत्र वापसी करने की है अंतिम तिथि
पटना : राज्य में विधानसभा उप चुनाव की पांच सीटों के लिए सभी दलीय उम्मीदवारों के साथ कुल 53 प्रत्याशियों में से 46 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी जिसमें सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. जांच के बाद सर्वाधिक 14 प्रत्याशी नाथ नगर विस के मैदान में बच गये हैं.
इस क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. दरौंदा विस में सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन करनेवाले नौ प्रत्याशियों में आठ के नामांकन पत्र भी वैध पाये गये. बेलहर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया . अब यहां चार प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं.
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करनेवाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. विधानसभा उप चुनाव में एनडीए और महागठबंधन की ओर से नामांकन करनेवाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement