27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कई बैंकों की शाखाएं नहीं खुलीं, एटीएम भी प्रभावित

कई इलाकों में बैंक खुले तो कामकाज नहीं हुआ, कहीं ग्राहक ही नहीं पहुंच पाये पटना : जलजमाव से राजधानी के कई मुहल्ले व कॉलोनियों में रह रहे हजारों लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे बैंक की शाखाएं और एटीएम भी प्रभावित हुई हैं. राजेंद्र नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, हनुमान नगर, एसके […]

कई इलाकों में बैंक खुले तो कामकाज नहीं हुआ, कहीं ग्राहक ही नहीं पहुंच पाये
पटना : जलजमाव से राजधानी के कई मुहल्ले व कॉलोनियों में रह रहे हजारों लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे बैंक की शाखाएं और एटीएम भी प्रभावित हुई हैं.
राजेंद्र नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, हनुमान नगर, एसके पुरी, पुनाईचक, किदवईपुरी, बेली रोड, कंकड़बाग, पटेल नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर सहित कई इलाकों में बैंक की शाखाएं नहीं खुलीं. वहीं कई इलाकों में बैंक की शाखाएं खुलीं, तो कामकाज नहीं हुआ. कई शाखाएं खुलने के बावजूद ग्राहक नहीं पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के हनुमान नगर तथा पटेल नगर शाखा में पानी जमा रहने के कारण बैंकिंग कामकाज नहीं हुआ. जबकि कंकड़बाग (टेंपू स्टैंड) में इलेक्ट्रिक सप्लाइ बाधित होने के कारण बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं.
एसके पुरी शाखा, पर्सनल बैंक एसकेपुरी शाखा की मुख्य सड़क पर दो फीट से अधिक पानी जमा रहने के कारण एसके पुरी मार्ग को प्रशासन ने बंद रखा था. इसके कारण ग्राहक ही नहीं पहुंचे.
इसके अलावा डॉक्टर्स काॅलोनी, अशोक नगर इलाके में भी शाखाएं प्रभावित रहीं. इस संबंध में स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (सेंट्रल) एके ठाकुर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि मैं खुद राजेंद्र नगर में फंसा हूं. ऐसे में मैं क्या बता सकता हूं. वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक-1 नीरज ठाकुर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया. कई जगह एटीएम भी बंद रहीं.
कई शाखाओं से पानी निकालने का हो रहा प्रयास
सिंडिकेट बैंक की मुख्य शाखा, दानापुर शाखा तथा ज्ञान निकेतन (बेली रोड) की शाखा में जलजमाव से काम नहीं हुआ. पीएनबी के पटना मंडल प्रमुख सुधीर दलाल ने बताया कि हनुमान नगर शाखा नहीं खुली और वहीं कंकड़बाग शाखा में कामकाज नहीं हुआ. वहीं इलाहाबाद की मीठापुर कृषि केंद्र शाखा, बीडी इवनिंग शाखा तथा राजेंद्र नगर शाखा का शटर भी नहीं उठा.
इलाहाबाद बैंक के मंडलीय प्रमुख राजीव कुमार राय ने बताया कि कई शाखाओं से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कंप्यूटर सेक्शन में पानी घुसने के कारण लिंक प्रभावित हुआ है. लिंक को बहाल करने के लिए आइटी इंजीनियर लगे हुए है.
सर्वर डाउन रहने से एटीएम सेवा प्रभावित : पटना. सर्वर डाउन रहने से राजधानी स्थित लगभग सभी बैंकों में सोमवार को सर्वर डाउन रहने के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहा. बैंकों में पहुंचे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एटीएम सेवा भी प्रभावित रही.
इंडियन ऑयल के नौ पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद: पटना. लगातार बारिश के कारण शहर के एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप पिछले दो दिन से पूरी तरह बंद है. बंद वाले इलाके के लोगों को पेट्रोल व डीजल देने के लिए दूर के पेट्रोल पंप का सहारा लेना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें