30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-जागरूकता से मिलेगी भूमि सर्वेक्षण की जानकारी

पटना : राज्य में जमीन सर्वेक्षण की जानकारी व आम लोगों का सर्वे में सहयोग करने के लिए अब एक जन जागरण सीरीज चलाया जायेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग लोगों की सुविधा के लिए अखबारों के माध्यम से जानकारियां प्रसारित करेगा.इस अभियान में जमीन सर्वेक्षण को लेकर लोगों की ओर से अक्सर पूछे जाने […]

पटना : राज्य में जमीन सर्वेक्षण की जानकारी व आम लोगों का सर्वे में सहयोग करने के लिए अब एक जन जागरण सीरीज चलाया जायेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग लोगों की सुविधा के लिए अखबारों के माध्यम से जानकारियां प्रसारित करेगा.इस अभियान में जमीन सर्वेक्षण को लेकर लोगों की ओर से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब होगा. इसके अलावा सूचना व जन संपर्क विभाग के माध्यम से प्रथम फेज में जिन जिलों में भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू किया जायेगा, वहां होर्डिंग व बैनरों के माध्यम से भी लोगों को सरकार की योजना व सर्वेक्षण के लाभ के बारे में जानकारी दी जायेगी.

गौरतलब है कि पहले फेज में विभाग 20 जिले मसलन, नालंदा, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, किशनगंज, बांका, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, जमुई, जहानाबाद, अरवल, शिवहर, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया कटिहार व अररिया में सर्वेक्षण शुरू किया जाना है.
राजस्व व भूमि सुधार ने शुरू की मुहिम : अखबारों में जन जागरण अभियान चलाने के अलावा विभाग की ओर से 170 प्रश्नों के उत्तर व कम कीमत वाली एक पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जायेगा. किताब आम लोगों के अलावा राजस्व व भूमि सुधार व अंचल कार्यालय कर्मियों के भी लाभकारी होगी.
इसके अलावा नवंबर माह से पंचायत सरकार भवनों व प्रखंड कार्यालय में सर्वेक्षण जागरूकता को लेकर वॉल पेंटिंग का काम किया जायेगा. विभाग जल्द ही टीवी व रेडियो पर कॉमर्शियल विज्ञापन के माध्यम से जागरूकता चलायेगी. वहीं सोशल मीडिया व फोन पर एसएमएस का सहारा विभाग की ओर से लिया जायेगा.
क्यों जरूरी है जागरूकता
-सर्वेक्षण की जानकारी आम लोगों को रहेगी, तो स्थानीय अंचल अधिकारी या कोई अन्य कर्मचारी आम लोगों को बरगला नहीं सकेंगे.
– इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. आम लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे.
– 18 जिलों में दूसरे फेज में होगा सर्वेक्षण का काम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें