21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बाढ़ जैसी स्थिति, एनडीआरएफ ने जलमग्न इलाकों से 4 हजार से अधिक लोगों को निकाला

नयी दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को जलमग्न इलाकों से महिलाओं और बच्चों सहित चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने यह जानकारी दी. बल ने कहा कि उसने शहर में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पांच दल तैनात किये हैं और […]

नयी दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को जलमग्न इलाकों से महिलाओं और बच्चों सहित चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने यह जानकारी दी. बल ने कहा कि उसने शहर में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पांच दल तैनात किये हैं और प्रत्येक दल में 45 जवान है.

एनडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा,‘‘सोमवार को पटना से महिलाओं, बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों सहित चार हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है. बल ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.’ उन्होंने बताया कि राजधानी और आस पास के इलाकों जैसे राजेन्द्र नगर, कंकड़ बाग,पत्रकार नगर,हनुमान नगर और मलाही पकड़ी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि अधिकतर स्थानों में जलजमाव के कारण लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. पटना बाढ़ जैसी स्थिति से सर्वाधिक प्रभावित स्थान है.’

पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से पटना जलभराव की समस्या से जूझ रहा है. राज्य के अन्य हिस्सों पर उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ ने राहत कार्यों के लिए बिहार के 14 जिलों में कुल 19 दल तैनात किये हैं. इनमें से दो दल भागलपुर में वहीं बक्सर,मुंगेर, बेगूसराय, गोपालगंज, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, मधुबनी, सुपौल ,वैशाली, अररिया और दरभंगा में एक -एक टीम तैनात की गयी हैं. इस मॉनसूनी मौसम में राज्य में बाढ़ प्रभावित 8,603 लोगों को बल ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है जिनमें 20 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. दल ने अब तक 5,806 लोगों को चिकित्सकीय सहायता भी मुहैया करायी है.

ये भी पढ़ें… बिहार में आफत की बारिश थमने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, पटना में हेलिकाप्टर से गिराये गए खाने के पैकेट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel