मसौढ़ी : प्रखंड के दहिभत्ता स्थित सरकार द्वारा बासगीत पर्चा देकर बसाया गया दिनकर नगर में जलजमाव की समस्या से आजिज होकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की.
Advertisement
जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
मसौढ़ी : प्रखंड के दहिभत्ता स्थित सरकार द्वारा बासगीत पर्चा देकर बसाया गया दिनकर नगर में जलजमाव की समस्या से आजिज होकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सड़क नहीं है बारिश होने पर घरों में पानी घुस जाता है. बीते […]
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सड़क नहीं है बारिश होने पर घरों में पानी घुस जाता है. बीते तीन दिनों से हो रही तेज बारिश से उनका घर से निकलना दूभर हो गया है. ग्रामीणों का कहना था कि दिनकर नगर में करीब सौ घर की बस्ती है.
आज तक इस गांव में सड़क नहीं बनी. लोग कीचड़ से होकर अपने घर से बाहर निकलते हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर वे लोग कई बार स्थानीय पंचायत के मुखिया व अन्य पदाधिकारी से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी, लेकिन उनलोगों ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में न ही कोई स्कूल है और न ही पीने के लिए पेयजल की सुविधा. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उनके यहां से जलजमाव की समस्या का अगर जल्द ही निदान नहीं निकाला गया तो वे लोग इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement