पटना : लगभग पूरे राज्य बीते दिनों की बारिश के बाद अब मौसम गणित बिल्कुल बदल गया है. बीते दिनों तक जहां पूरे राज्य में 40 फीसदी से अधिक तक कमी दर्ज की जा रही थी. वो अब बदल कर मात्र दस फीसदी की कमी पर आ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के बाद शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक राज्य में 904.9 एमएम बारिश हुई है, जबकि राज्य में अब तक की सामान्य बारिश का आंकड़ा 1007.6 एमएम का है.
Advertisement
इतनी बारिश फिर भी 27 फीसदी अब भी कम
पटना : लगभग पूरे राज्य बीते दिनों की बारिश के बाद अब मौसम गणित बिल्कुल बदल गया है. बीते दिनों तक जहां पूरे राज्य में 40 फीसदी से अधिक तक कमी दर्ज की जा रही थी. वो अब बदल कर मात्र दस फीसदी की कमी पर आ गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से […]
वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर 24 घंटे पूरे राज्य में ऐसी ही बारिश होती रही, तो ये आंकड़ा और बदल जायेगा. इसकी पूरी संभावना है कि रविवार तक बारिश का सामान्य औसत का आंकड़ा भी पार कर ले. हालांकि, ये अलग बात है कि केवल दो तीन दिनों में इतनी बारिश होना सामान्य स्थिति को नहीं दर्शाता है.
मौसम विज्ञान के अनुसार अब भी कई जिलों में बारिश का आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया है. अब भी कुछ जिले प्यासे रह गये हैं. सबसे कमी अरवल जिले में 43 फीसदी की कमी, बेगूसराय में 50 फीसदी की कमी, भोजपुर में 31% की कमी, लखीसराय में 38 फीसदी की कमी, लखीसराय में 32 फीसदी की कमी रह गयी है.
इन जिलों की स्थिति (एमएम में)
जिला बारिश अब तक औसत बारिश कमी (%)
पटना 669.4 911.4 27% कमी
मुजफ्फरपुर 999 989.4 01% अधिक
भागलपुर 851.9 9594 11% कमी
गया 7430.6 851 14% कमी
ये जिले लबालब
कुछ जिलों में लबालब की स्थिति हो गयी है. बक्सर में अब तक 11% अधिक, पश्चिमी चंपारण में 5% अधिक, गोपालगंज में 34% अधिक, समस्तीपुर में 10%अधिक व सीवान में 23% तक अधिक बारिश रिकॉर्ड कर ली गयी है.
आसमान से बरसा तबाही का पानी, पटना सदर में शाम तक हुई 33.6 एमएम रिकॉर्ड बारिश
पटना : शायद लोगों ने ऐसे हालात पहले नहीं देखे थे जो शनिवार को देखा. शुक्रवार की रात से ही बारिश शुरू हुई तो बंद नहीं हुई. बीच-बीच में तेज और मध्यम होती रही.
हालात यह हो गये कि लोगों आसमान से बरस रही इस आफत से निपटने में जूझते रहे तो दूसरी तरफ तबाही की बारिश होती रही. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबकि सुबह के 8.30 बजे से लेकर शाम के 5.20 बजे तक 33.6 एमएम रिकार्ड बारिश हुई है.
इस बारिश ने शहर में रह रहे लोगों के जीवन को अस्त-व्स्त कर दिया. घरों में पानी भर गये, छोटे-छोटे बच्चे दूध के लिए परेशान रहे. हालांकि प्रशासन की तरफ से कुछ इंतजाम किया गया था, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ.
क्योंकि आफत एक जगह नहीं थी बल्कि पूरे शहर में थी. फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है. वहीं बारिश भी देर रात बंद नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement