पटना : शनिवार को भारी बारिश ने पटना शहर में समाजवाद ला दिया. आम शहरवासियों व खास मुहल्लों के अलावा लगभग सभी इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गयी. बड़े नेताओं व विधानसभा से लेकर सचिवालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी जल जमाव की समस्या हो गयी. जानकारी के अनुसार पथ निर्माण नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री केएन वर्मा, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निजी आवास राजेंद्र नगर में भी पानी भर गया.
कृषि मंत्री डा प्रेम कुमार घर के अलावा बेली रोड से शास्त्री नगर मार्ग की तरफ कई वीआइपी लोगों के आवास में भी पानी लबालब रहा. इको पार्क के सामने भी कई मंत्रियों के आवास भी पानी भरने की सूचना रही.
वहीं, वीरचंद पटेल पथ के किनारों में पानी लगने के कारण कई राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में पानी इसके अलावा विकास भवन में भी जल जमाव की समस्या हो गयी. विधानसभा परिसर व आसपास के क्षेत्रों में तो सुबह से ही पानी जमा रहा. इसके अलावा नगर निगम के कई अंचल कार्यालयों में भी पानी भरा गया.
