14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हत्या नहीं, सड़क दुर्घटना में हुई थी उज्ज्वल की मौत

पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के खेमनीचक के पास 25 सितंबर की देर रात छात्र उज्ज्वल आनंद की मौत मामले की सच्चाई अब पुलिस के सामने आयी है. मृतक के साथ हादसे में घायल छात्र कुंदन कुमार ने पुलिस को दिये बयान में खुलासा किया है कि उज्ज्वल की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि पिकअप […]

पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के खेमनीचक के पास 25 सितंबर की देर रात छात्र उज्ज्वल आनंद की मौत मामले की सच्चाई अब पुलिस के सामने आयी है.
मृतक के साथ हादसे में घायल छात्र कुंदन कुमार ने पुलिस को दिये बयान में खुलासा किया है कि उज्ज्वल की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि पिकअप वैन से टक्कर हुई थी. इस हादसे में दोनों घायल हो गये और कुंदन को गंभीर चोटें आयीं. इस घटना में उज्ज्वल की मौत हो गयी. इस बयान के बाद पूरा मामला पलट गया है. हालांकि मृतक के परिजन आज भी हत्या ही मान रहे हैं.
दोनों के सिर में लगी है चोट : छात्र
की मौत के बाद सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने एक टीम गठित की. बार-बार अपना बयान पलट रहे कुंदन पर पुलिस को शक हुआ, तो टीम पीएमसीएच पहुंची और कुंदन का कड़ाई से बयान लिया. पुलिस ने निजी अस्पताल की मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट आदि सबूत दिखाये. इसके बाद वह डर गया और पुलिस के सामने सच्चाई बतायी. पुलिस का दावा है कि आपसी रंजिश में अन्य दोस्तों को फंसाने के लिए कुंदन ने सड़क हादसे को हत्या व मारपीट का नाम दिया, ताकि दूसरे गुट के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई हो और वे जेल जाएं.
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
पुलिस ने खेमनीचक स्थित घटना स्थल का मुआयना किया. टीम ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली. इसमें खेमनीचक पुल के पास एक डॉक्टर के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो पता चला कि दोनों दोस्त बाइपास सड़क पर पैदल जा रहे हैं.
संबंधित फुटेज को पुलिस ने कुंदन को दिखाया, तो उसने बताया कि खेमनीचक पुल के नीचे पानी लगे होने के कारण बाइपास मेन सड़क से वह खेमनीचक अपने घर की ओर बढ़े. ऐसे में तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारी. इससे एक की मौत और दूसरा घायल हो गया. वहीं पुलिस की मानें, तो बार-बार बयान बदलने पर कुंदन के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
क्या था मामला : रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक बाइपास किनारे 25 सितंबर को दो छात्रों की अचेत हालत में देख लोगों ने वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. कंकड़बाग थाने की पुलिस उज्ज्वल को पीएमसीएच इलाज कराने के लिए लेकर आयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें