23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : भाजपा नेता पर चलायीं गोलियां

चित्रगुप्त मंडल के अध्यक्ष हैं शंकर जायसवाल पटना सिटी : खाजेकलां थाने के पानी टंकी मंदिर के समीप में बुधवार की अहले सुबह लगभग पौने छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा चित्रगुप्त मंडल के अध्यक्ष शंकर जायसवाल पर फायरिंग की. पहली गोली चलते ही उसने दुबक का जान बचायी और भाग कर समीप के […]

चित्रगुप्त मंडल के अध्यक्ष हैं शंकर जायसवाल
पटना सिटी : खाजेकलां थाने के पानी टंकी मंदिर के समीप में बुधवार की अहले सुबह लगभग पौने छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा चित्रगुप्त मंडल के अध्यक्ष शंकर जायसवाल पर फायरिंग की. पहली गोली चलते ही उसने दुबक का जान बचायी और भाग कर समीप के आइसक्रीम कारखाने में छिप गया.
लाइट बंद रहने की वजह से अंधेरा होने की स्थिति में अपराधियों को पता नहीं चल सका. इसके बाद तीन से चार राउंड फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले. हालांकि, फायरिंग व गिरने की वजह से भाजपा नेता के दाहिने हाथ में चोट आयी है.
इसी बीच पीड़ित भाजपा नेता ने इसकी सूचना खाजेकलां थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच -पड़ताल आरंभ की. पुलिस ने मकान की पिलर में लगी गोली का एक खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया है. पीड़ित स्व दुर्गा प्रसाद जायसवाल के 32 वर्षीय पुत्र शंकर जायसवाल का कहना है कि बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे ईंट भट्ठा से फोन आया कि ईंट आ रहा है, उतरवा लें.
इसके बाद वे समीप में स्थित घर से निकल कर आये और ईंट उतरवा कर फिर वापस घर चले गये. इसके बाद जब वे दोबारा दस मिनट बाद पहुंच कर दरवाजे के बाहर बैठ कर चाय पीने के लिए दोस्त का इंतजार कर रहे थे कि उसी समय एक बाइक सवार होकर तीन लोग आये. तीनों में दो ने हेलमेट पहन रखी थी व चेहरे को गमछा से ढंक रखा था. इसके बाद फायरिंग की. फायरिंग होते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. गोली उनके कमर को छूती हुई निकल गयी. घटना को अंजाम देने के उपरांत अपराधी पश्चिम की दिशा में भाग गये. पीड़ित के अनुसार पीछे बैठे व्यक्ति के पीठ एक झोला भी था.
दूसरी ओर, घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों का कहना था कि पानी टंकी मार्ग में आये दिन बाहरी युवकों द्वारा उत्पात मचाया जाता है. लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने व हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. थानाध्यक्ष सनोवर खां ने बताया कि घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस टीम वहां आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें