Advertisement
पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों पर सवा करोड़ बच्चों की आज से स्वास्थ्य जांच
समाज कल्याण विभाग की ओर से चलेगा अभियान पटना : राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार से पांच दिनो तक करीब सवा करोड़ बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस अभियान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचने वाले जीरो से तीन साल तक के बच्चों में अगर […]
समाज कल्याण विभाग की ओर से चलेगा अभियान
पटना : राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार से पांच दिनो तक करीब सवा करोड़ बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस अभियान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचने वाले जीरो से तीन साल तक के बच्चों में अगर एक भी बच्चा कुपोषित या कमजोर मिलेगा, तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेकर उस बच्चे के कमजोर होने के कारण का पता लगाया जायेगा. चिकित्सक के रिपोर्ट के बाद बच्चे के विकास के लिए विभाग माता और पिता की काउंसेलिंग भी करेगा. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका वैसे बच्चों के घरों में नियमित जाकर फीडबैक लेंगी.
ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस से हो रही जांचविभाग ने राज्यभर के सभी
आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस दिया है. इस डिवाइस में चार तरह की मशीनें है, जिससे जीरो से पांच साल तक के बच्चों की लंबाई और वजन की जांच होती है. एक साल से नीचे के बच्चों की जांच के दौरान मां का भी स्वास्थ्य जांच किया जाता है.
इन जिलों पर विभाग का सबसे अधिक फोकसपूर्णिया, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा, जहानाबाद, किशनगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर में मुख्यालय से अधिकारियों की टीम गयी है.
बच्चों की निगरानी
अभियान खत्म होने के बाद जिन जिलों के केंद्रों पर बच्चे कमजोर मिलेंगे. विभाग उन जिलों में पोषण अभियान को तेज किया जायेगा. साथ ही बच्चों का डाटाबेस भी तैयार होगा, जिसमें राज्यभर के सभी कमजाेर बच्चों का पूरा ब्योरा रहेगा. विभाग इसी रिपोर्ट के माध्यम से हर तीन माह पर पांच साल तक बच्चों की निगरानी करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement