31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 127 सेमी के पेड़ को ट्रांसप्लांट करने में 34 हजार होंगे खर्च

पटना : निगम क्षेत्र में पेड़ को सुरक्षित व संरक्षित करने को लेकर पेड़ ट्रांसप्लांट करने वाली दो एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है. सूचीबद्ध एजेंसी 127 सेंटीमीटर (सेमी) लंबे पेड़ को ट्रांसप्लांट करती है, तो उसे 34 हजार रुपये भुगतान किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति […]

पटना : निगम क्षेत्र में पेड़ को सुरक्षित व संरक्षित करने को लेकर पेड़ ट्रांसप्लांट करने वाली दो एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है. सूचीबद्ध एजेंसी 127 सेंटीमीटर (सेमी) लंबे पेड़ को ट्रांसप्लांट करती है, तो उसे 34 हजार रुपये भुगतान किया जायेगा.
यह निर्णय सोमवार को मेयर
सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में ली गयी. मेयर सीता साहू ने बताया कि 40 सेमी तक लंबे पेड़ के ट्रांसप्लांट पर 7300 और 40 से 127 सेमी तक लंबे पेड़ के ट्रांसप्लांट पर 21700 रुपये खर्च किया जायेा.
वार्ड स्तर पर प्रतिनियुक्त होंगे पांच-पांच अतिरिक्त मजदूर : दशहरा से लेकर छठ पूजा तक शहर के साथ साथ गंगा घाटों की बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इसको लेकर वार्ड स्तर पर पांच-पांच अतिरिक्त मजदूर प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.
अतिरिक्त मजदूरों की डिमांड
की गयी : नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने बताया कि वार्ड पार्षदों की ओर से अतिरिक्त मजदूरों की डिमांड
की गयी है. वहीं, बैठक में आउटसोर्सिंग एजेंसियों के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा में संतोषजनक कार्य को देखते हुए वार्ड स्तर पर पांच-पांच मजदूर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा गया कि आवश्यकता के अनुसार डिमांड करेंगे, तो उनकी आवश्यकता
पूरी की जायेगी.
17 हजार और लगायी जायेंगी एलइडी लाइट
नगर निगम क्षेत्र में 60 हजार से अधिक एलइडी लाइट लगाये गये है. इसके बावजूद वार्ड पार्षदों ने एलइडी को लेकर डिमांड किया गया है. 17 हजार एलइडी की डिमांड की गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि डिमांड के अनुसार लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इइएसएल कंपनी के माध्यम से सभी शीघ्र ही लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों की क्वालिटी जांच करने को लेकर सीएसक्यूसी नामक एजेंसी प्रतिनियुक्त की गयी थी. लेकिन, एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं है.
स्थायी समिति में क्वालिटी कंट्रोल एजेंसी को टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि एक-दो दिनों में एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछते हुए टर्मिनेट कर दिया जायेगा. वहीं, पथ निर्माण विभाग की ओर से सड़क बनाने को लेकर एनओसी मांग किया गया था. इसमें दो सड़कों को छोड़ बाकी सभी सड़कों की एनओसी दे दी गयी है. बैठक में स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, आशीष कुमार सिन्हा, विक्की कुमार, दीपा रानी खान सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें