Advertisement
दियारे में बाढ़ से बिगड़ रहे हैं हालात, दर्जनों घरों में घुसा पानी
दानापुर : दियारे में बाढ़ से हालात हर रोज बिगड़ता ही जा रहा है. गंगा के जल स्तर में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है. गंगा सोमवार की शाम खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. बाढ़ से दियारे के निचले व तटवर्ती इलाकों में पानी भर गया है. दर्जनों […]
दानापुर : दियारे में बाढ़ से हालात हर रोज बिगड़ता ही जा रहा है. गंगा के जल स्तर में वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है. गंगा सोमवार की शाम खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. बाढ़ से दियारे के निचले व तटवर्ती इलाकों में पानी भर गया है. दर्जनों घरों में गंगा का पानी घुस चुका है.
सैकड़ों बीघे में लगी फसल डूब गयी है. दियारे की छह पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं. बाढ़पीड़ितों के बीच प्रशासनिक स्तर से बचाव व राहत कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है.
इधर, इलाहाबाद व बनारस में गंगा का जल स्तर घट रहा है, जबकि बक्सर में स्थिर है. इंद्रपुरी में सोन के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. बाढ़ से घिरे दियारे की पुरानी पानापुर, हेतनपुर , गंगहरा, पतलापुर, मानस व अकिलपुर पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोग राहत की आस लगाये हुए हैं. दियारे की छह पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. सड़कों पर तीन-चार फुट गंगा का पानी बह रहा है. इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. लोगों का आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना है.
बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार सोमवार को गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर था. सोमवार को शाम में देवानानाला पर गंगा का जल स्तर 168.50 फुट रिकॉर्ड किया गया . बाढ़पीड़ितों का कहना है कि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर बचाव व राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. बाढ़ का पानी घर घुसने के बाद लोग मचान बनाकर पूरे परिवार के साथ रतजगा कर रहे हैं. वहीं, नाविक मनमाना भाड़ा मांग रहे हैं.
बाढ़ की तबाही झेल रहा है रामनगर दियारा पंचायत
अथमलगोला. प्रखंड की रामनगर दियारा पंचायत एक सप्ताह से बाढ़ की तबाही झेलने को विवश है. करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में गंगा नदी का पानी घुस चुका है . लोग सड़क किनारे अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं.
कंगन घाट में सड़क पर आया पानी
पटना सिटी : गंगा का पानी कंगन घाट की सड़क पर आ गया है. घाट की सीढ़ी भी पानी में डूब चुका है. यही स्थिति भद्र घाट व महावीर घाट की है. कंगन घाट से गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज घाट पर जाने वाले मार्ग में भी कच्ची घाट के पास सड़क पर पानी बह रहा है. कंगन घाट से हीरानंद घाट के पास भी पानी सड़क पर जमा हो गया है.
प्रकाश पर्व के दरम्यान जहां टेंट सिटी का निर्माण हुआ था, वह स्थल पानी से भर चुका है. खाजेकलां श्मशान घाट के पास गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि के के कारण दाह- संस्कार करने में भी लोगों को मुश्किल हो रही है. पुनपुन के उफान के कारण महुली पंचायत के मिर्जापुर गांव के मार्ग में भी पानी जमा हो गया है.
मनेर में गंगा के जल स्तर में वृद्धि
मनेर. गंगा के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण मनेर प्रखंड के दियारे की छह पंचायतों व नगर पंचायत के दो गांव बाढ़ की चपेट में हैं. खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा में बढ़ोतरी जारी है.
दियारा का संपर्क पूरी तरह से पटना व मनेर शहर से भंग है. पश्चिमी दियारा के रामपुर, भवानी टोला, हुलासी टोला, रामबाद, पतीला, सुअरमरवा, प्रेम टोला व हल्दी छपरा व सैनिकों के गांव रत्न टोला सहित छह पंचायतों के गांवों में बाढ़ के पानी घुसने के कारण संपर्क टूट गया है. मनेर नगर पंचायत के वार्ड दो के अदलचक और वार्ड 12 के जंगलिया टोला बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement