Advertisement
पटना : डीजीपी से मांगी 1026 शिकायतों की स्टेटस रिपोर्ट
पटना : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी से मुलाकात की. महिला सुरक्षा को लेकर सभी शेल्टर होम की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. अध्यक्ष ने तीन साल में कार्रवाई के लिये भेजी गयी 1026 शिकायतों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. डीजीपी को बताया कि आयोग […]
पटना : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी से मुलाकात की. महिला सुरक्षा को लेकर सभी शेल्टर होम की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. अध्यक्ष ने तीन साल में कार्रवाई के लिये भेजी गयी 1026 शिकायतों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.
डीजीपी को बताया कि आयोग ने कार्रवाई के लिये 2017 में 169, 2018 में 369 व 2019 में 488 शिकायत भेजीं लेकिन उन पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी सूचना नहीं दी गयी. आयोग ने जिन मामलों में स्वत: संज्ञान लिया उसका भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. अनुसंधान पदाधिकारी संवेदनशील नहीं है. उनको नहीं मालूम कैसे जांच करनी है. कैसे बात करनी है. दुराचार के मामलों में पुलिस या मेडिकल रिपोर्ट में यह लिख दिया जाता है कि पीड़िता के किसी से पूर्व में संबंध रहे हैं, यह टिप्पणी कोर्ट में केस को कमजाेर करती है. पुलिस इससे बचे.
बेतिया मामले में भी उन्होंने पुलिस को दिशा निर्देश दिये. डीजीपी ने आश्वस्त किया कि महिला – बालिका सुरक्षा काे लेकर पुलिस को और भी संवेदनशीलता बनाया जायेगा. इस दौरान बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, एडीजी सीआइडी विनय कुमार, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement