Advertisement
पटना : सूर्यास्त से पहले होगा रावण वध, रहेगी कड़ी सुरक्षा
पटना : विजयदशमी को गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि ने कुछ खास निर्देंश दिये हैं. रावण वध कार्यक्रम सूर्यास्त से पहले खत्म करने के लिए कहा है. इससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को घर जाने में असुविधा नहीं होगी. इस दौरान सीसीटीवी, लाइटिंग और सभी […]
पटना : विजयदशमी को गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि ने कुछ खास निर्देंश दिये हैं. रावण वध कार्यक्रम सूर्यास्त से पहले खत्म करने के लिए कहा है. इससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को घर जाने में असुविधा नहीं होगी. इस दौरान सीसीटीवी, लाइटिंग और सभी आठों गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवान लगाने और वाच टॉवर के जरिये निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है. डीएम ने कहा कि गांधी मैदान के चारों तरफ ठेला-खोमचा को हटाया जायेगा. इसके अलावा शांति कमेटी बैठक करने के लिए सभी थानाध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि हर पूजा समिति के 20 खास लोगों के नाम और नंबर लिये जायेंगे. इसके साथ ही पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement