Advertisement
पटना : 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने के खिलाफ पेंशनरों ने दिया धरना
महालेखाकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप पटना : बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी डॉ आइसी कुमार ने कहा कि सूबे में चार लाख से अधिक पेंशन व पारिवारिक पेंशन लाभार्थियों की संख्या है. इसमें वर्ष 2006 से पहले दो लाख 30 हजार सेवानिवृत्त हुए हैं. इन पेंशनरों का कंप्यूटर आधारित प्राधिकार पत्र […]
महालेखाकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
पटना : बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी डॉ आइसी कुमार ने कहा कि सूबे में चार लाख से अधिक पेंशन व पारिवारिक पेंशन लाभार्थियों की संख्या है. इसमें वर्ष 2006 से पहले दो लाख 30 हजार सेवानिवृत्त हुए हैं.
इन पेंशनरों का कंप्यूटर आधारित प्राधिकार पत्र जारी नहीं किया जा रहा है. इससे इन पेंशनरों को सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ नहीं मिल रहा है. डॉ आइसी कुमार सोमवार को बिहार पेंशनर समाज की ओर से महालेखाकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ आयोजित धरना में उपस्थित पेंशनरों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि महालेखाकार को बार-बार अनुरोध किया गया है, ताकि 2006 से पहले सेवानिवृत्त कर्मियों डाटा बेस तैयार किया जाये, ताकि एक-एक कर्मियों की फाइल डिजिटलाइ जो जाये. लेकिन, महालेखाकार की ओर से प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है.
पेंशनर समाज के महासचिव रविशंकर सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2006 के बाद सेवानिवृत्त हुए 99 प्रतिशत कर्मियों सप्तम वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ मिल रहा है. लेकिन, दो लाख से अधिक सेवानिवृत्त कर्मियों को महालेखाकार की अनदेखी की वजह से लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने महालेखाकार से मांग करते हुए इस समस्या का शीघ्र निदान निकाले. इस मौके पर पद्मश्री डॉ जितेंद्र कुमार सिंह के साथ साथ कपिलदेव राय, निरंजन कुमार, अजय कुमार सिन्हा, केके ठाकुर सहित सभी जिलों के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement