Advertisement
पटना : मार्च 2020 तक पहुंच जायेगा 1741 वार्डों में पीने का पानी
नगर निकायों के 1667 वार्डों में शुरू होगा काम पटना : अगले वर्ष मार्च तक राज्य के 105 नगर निकायों के 1741 वार्डों में मुख्यमंत्री हर घर जल नल योजना पूरी हो जायेगी. यानी इतने वार्डों में लोगों को पीने का पानी मिलने लगेगा. फिलहाल इस योजना का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. […]
नगर निकायों के 1667 वार्डों में शुरू होगा काम
पटना : अगले वर्ष मार्च तक राज्य के 105 नगर निकायों के 1741 वार्डों में मुख्यमंत्री हर घर जल नल योजना पूरी हो जायेगी. यानी इतने वार्डों में लोगों को पीने का पानी मिलने लगेगा. फिलहाल इस योजना का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
इसके अलावा फारबिसगंज के 17 वार्ड, अररिया के सात वार्ड, कसबा के सात वार्ड, बारसोई में सात वार्ड, सुरसंड में छह वार्ड, बीहट में छह वार्ड, हिसुआ में चार वार्ड, बखरी में चार वार्ड आदि जैसे 18 नगर निकायों में जल्द ही काम शुरू होने की स्थिति में है. इसके अलावा 106 नगर निकायों के 1667 वार्डों में योजना की निविदा निकाली जा चुकी है, जिस पर जल्द की काम शुरू होने वाले हैं.
नगर विकास व आवास विभाग ने सभी निकायों को ओवरहेड टैंक बनाने के लिए खर्च की सीमा निर्धारित की है. विभाग की ओर प्राक्कलन बनाकर भेज दिया गया है. विभाग की ओर से निर्देश है कि एक बार में 250 मीटर ही सड़क की खुदाई पाइपलाइन विस्तार के लिए किया जाये.अगर, संवेदक की ओर से 70 फीसदी घरों तक पानी पहुंचाने का काम पूरा किया जाता है तभी राशि का भुगतान की जाये.
415 वार्डों में शुरू नहीं हुआ है काम
दरअसल, नगर विकास व आवास विभाग की ओर से शहरी नगर निकायों में नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई की कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा बड़े शहरों मसलन गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर आदि जगहों में अमृत मिशन के तहत बड़ी पेयजल सप्लाई योजना चल रही है. विभाग के अधिकारियों की मानें तो राज्य के 17 छोटे नगर निकाय ऐसे हैं, जहां काम शुरू होने की स्थिति में हो गयी है. जबकि कई जगहों पर निविदा फेल होने पर दोबारा निविदा निकाली गयी है.
वहीं, जानकारी के अनुसार निविदा के बाद भी 415 वार्डों में अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. इसमें ढाका नगर परिषद के 23, शेरघाटी के 20 वार्ड, नरकटियागंज के 19 वार्ड, जोगबनी से 13 वार्ड, पीरो के 12 वार्ड, मनिहारी के 11 वार्ड, मीरगंज के 11 वार्ड, चनपटिया के नौ वार्ड, जनकपुर रोड नौ वार्ड, कोचस के आठ वार्ड, कसबा के सात, बरबीघा के सात व अमरपुर के सात में वार्ड हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement