पटना : सर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के भाई है, छोड़ दीजिए न... तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा-नहीं फाइन तो देना ही होगा. गलती भी और सीनाजोरी भी, यह नहीं चलेगा. एसडीओ, सांसद और मंत्री के रिश्तेदार फाइन देकर जाते हैं, आप तो इंस्पेक्टर साहब के भाई ही हैं. यह वाकया वोल्टास चौक के ट्रैफिक जोन के पास का है. जब एक बाइक चालक ने यू-टर्न का उल्लंघन किया और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका, तो बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति से ये बातें हुईं. युवक ने इंस्पेक्टर से बात करने की बात कही, तब वहां तैनात पुलिस अवर निरीक्षक कार्तिक ठाकुर ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब को बदनाम नहीं कीजिए. फाइन तो भरना होगा. आपके चक्कर में अपनी नौकरी खतरे में नहीं डाल सकता. फाइन दीजिए, नहीं तो थाना से छोड़ना पड़ेगा. इस तरह के कई मामले देखने को मिले. नियम का उल्लंघन करने पर हर बाइक चालक इसी तरह की गुहार करता नजर आया. देर शाम तक यहां एक दर्जन से अधिक बाइकों को फाइन किया गया.