10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुख्य सचिव की निगरानी वाली योजनाएं सुस्त

निर्धारित टाइमलाइन पर भी योजनाएं पूरी नहीं कर सके अधिकारी पटना : स्मार्ट सिटी के तहत अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण, जन सुविधा केंद्र और मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण योजना पर काम शुरू किया गया. पूर्व नगर आयुक्त ने अदालतगंज तालाब व मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ही सात वार्डों में बनने वाले जन सुविधा […]

निर्धारित टाइमलाइन पर भी योजनाएं पूरी नहीं कर सके अधिकारी
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण, जन सुविधा केंद्र और मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण योजना पर काम शुरू किया गया.
पूर्व नगर आयुक्त ने अदालतगंज तालाब व मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ही सात वार्डों में बनने वाले जन सुविधा केंद्रों को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन, डेटलाइन फेल हुई, तो लक्ष्य पुनर्निधारित कर 15 सितंबर कर दिया गया. मगर नगर आयुक्त के बदलते ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन की रफ्तार काफी सुस्त पड़ गयी है. काम की धीमी रफ्तार को देखते हुए इस वर्ष के अंत तक भी योजनाएं पूरी होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. यह स्थिति तब है, जब मुख्य सचिव अपने स्तर पर इन योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं.
तीन माह से चल रहा मौर्यालोक सौंदर्यीकरण का काम : तत्कालीन नगर आयुक्त ने निगम मुख्यालय को कॉरपोरेट लुक देने के साथ-साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी, ताकि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आकर्षक दिखे.
सौंदर्यीकरण के तहत बिल्डिंग के बाहरी हिस्से की रंगाई, मौर्या टावर, शौचालय, लाइटिंग व वायरिंग, ड्रेनेज-सीवरेज सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, परिसर की सड़कों आदि को दुरुस्त करना है. जून माह से कार्य शुरू किया गया और 15 अगस्त तक निगम मुख्यालय के साथ ही ड्रेनेज-सीवरेज, ग्राउंड पीच, सड़कें, पेंटिंग व लाइटिंग का कार्य पूरा करना था. लेकिन, अब तक एक भी काम शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो सका है.
परिसर अस्त-व्यस्त होने से ग्राहकों की संख्या हुई कम
दुकानों में बिक्री हो गयी कम
कॉम्प्लेक्स परिसर में ड्रेनेज-सीवरेज सिस्टम के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राउंड पिचिंग का कार्य भी चल रहा है. इससे परिसर में वाहन पार्किंग की पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है. निर्माण कार्य की वजह से परिसर अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे आने वाले ग्राहकों की संख्या भी कम हो गयी है. इससे दुकानों में बिक्री 30 से 40 प्रतिशत कम हो गयी है.
अधर में लटका तालाब का सौंदर्यीकरण : स्मार्ट सिटी योजना के तहत अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी गयी. इस योजना पर 16 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. इस राशि से तालाब की गहराई बढ़ाने, चारों ओर सीढ़ी, ग्रीन बेल्ट, बेंच लगाने, झूला लगाने, लाइटिंग, पार्किंग और फूड स्टॉल के साथ-साथ मंदिर को विकसित करना है. वहीं, करीब 37 करोड़ की लागत से 80 जन सुविधा केंद्र बनाने हैं. तीन एजेंसियां चयनित की गयी हैं.
मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण का काम एक से डेढ़ माह में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. इस कार्य में दुकानदारों ने भी निगम प्रशासन का साथ दिया. लेकिन, अब तक योजना पूरी नहीं हुई है और कब पूरी होगी, इसका भी समय निर्धारित नहीं है. परिसर में उथल-पुथल होने से दुकानों की बिक्री काफी घट गयी है.
राजेश कुमार डब्लू, अध्यक्ष, मौर्यालोक शॉपकीपर एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें