14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : राहुल गांधी ने पाकिस्तानी दुष्प्रचार को दी हवा : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिकी-पाकिस्तानी मीडिया जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली अुनच्छेद-370 हटने के बाद बौखलाहट में जो एकतरफा और मनगढ़ंत खबरें दे रहे हैं. इसका भारत ने संयुक्त राष्ट्र सहित हर मंच पर करारा जवाब दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिकी-पाकिस्तानी मीडिया जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली अुनच्छेद-370 हटने के बाद बौखलाहट में जो एकतरफा और मनगढ़ंत खबरें दे रहे हैं. इसका भारत ने संयुक्त राष्ट्र सहित हर मंच पर करारा जवाब दिया है.
दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 11 दलों के नेताओं के साथ श्रीनगर में अलगाववादियों से मिलने की कोशिश कर पाकिस्तानी दुष्प्रचार को हवा दी. पाकिस्तानी गृहमंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद को इस बात का मलाल है कि जम्मू-कश्मीर के मामले में दुनिया पाकिस्तान की बात पर यकीन नहीं करती. राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे आज भी कूटनीतिक मामलों में वे जुवेनाइल ही हैं.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी और नेपाल के अमलेखगंज के बीच 69 किमी पाइपलाइन का उद्घाटन कर मित्र देश नेपाल को इंडियन आॅयल से पेट्रोल-डीजल की निर्बाध और सस्ती आपूर्ति की सौगात दी. वहां बसे भारतीयों को इससे राहत मिलेगी और टैंकर के जरिये ढुलाई बंद होने से इस इलाके में पर्यावरण का नुकसान कम होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel