Advertisement
पटना : जमीन विवाद में सहयोगियों ने ही बिल्डर को मारी थी गोली
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में बिल्डर जितेंद्र कुमार को चार कट्ठे की जमीन के विवाद को लेकर उनके ही सहयोगियों ने गोली मारी थी. सहयोगियों की योजना थी कि जितेंद्र की हत्या के बाद उक्त चार कट्ठे जमीन के पैसे को हड़प लिया जाये. जितेंद्र के भाई शास्त्री कुमार ने इस संबंध में महेंद्रू […]
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में बिल्डर जितेंद्र कुमार को चार कट्ठे की जमीन के विवाद को लेकर उनके ही सहयोगियों ने गोली मारी थी. सहयोगियों की योजना थी कि जितेंद्र की हत्या के बाद उक्त चार कट्ठे जमीन के पैसे को हड़प लिया जाये. जितेंद्र के भाई शास्त्री कुमार ने इस संबंध में महेंद्रू के नादीर कैसर, आलमगंज के पवन कुमार, दरगाह रोड के पप्पू हड्डी, जिम्मी, अमीन, साहेब व राजू को आरोपित बनाया है. शास्त्री कुमार ने पुलिस को बताया है कि इन लोगों ने जमीन को लेकर तीन माह पहले भी जान से मारने की धमकी जितेंद्र को दी थी.
ये लोग जमीन ब्रोकर का काम करते थे. सूत्रों का कहना है कि कुम्हरार में 22 कट्ठा जमीन को बेचने में ये लोग ब्रोकर का काम कर रहे थे और इसी दौरान इनके मन में लालच आ गया. 16 कट्ठा जमीन बिक गयी तो इन लोगों ने जितेंद्र कुमार पर चार कट्ठा अपने मन मुताबिक के रेट से बेचने की डिमांड जितेंद्र से की थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया था. और, इसके बाद इन लोगों ने साहेब व राजू को हत्या करने की सुपारी दे दी. और, आठ सितंबर को सभी जितेंद्र कुमार के वीपी कॉम्पलेक्स में पहुंच गये, जहां गोली मार दी.
साहेब को उसी दिन पकड़ लिया गया था और उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया था. इधर, इन आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कदमकुआं थानाध्यक्ष निशि कांत निशि ने बताया कि छापेमारी चल रही है. जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा. घटना का मूल कारण उन सभी के पकड़े जाने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement