21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना बहाली में दौड़ के दौरान तीन बेहोश

दानापुर : सेना बहाली भर्ती दौड़ में शनिवार तीन अभ्यर्थी मैदान में गिर पड़े और बेहोश हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. शनिवार को 71 वें बैच की दौड़ में सोनपुर के धर्मेंद्र कुमार व एकमा के दीपक कुमार दौड़ के क्रम में वो गिर पड़ा. वही […]

दानापुर : सेना बहाली भर्ती दौड़ में शनिवार तीन अभ्यर्थी मैदान में गिर पड़े और बेहोश हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. शनिवार को 71 वें बैच की दौड़ में सोनपुर के धर्मेंद्र कुमार व एकमा के दीपक कुमार दौड़ के क्रम में वो गिर पड़ा.

वही 75 वें बैच में अमनौर के पंकज कुमार चौथे राउंड में गिरने से बेहोश हो गये. अभ्यर्थियों ने बताया कि पेयजल का समुचित व्यवस्था नहीं है. तपती गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.
सेना बहाली के छठे दिन 3986 दौड़े, 467 का हुआ चयन : दानापुर. बिहार-झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए खुली भर्ती में छठे दिन शनिवार को सारण जिले 3986 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. इनमें से 467 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इसकी जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कर्नल राजा गोपाल ने दी.
उन्होंने बताया कि सारण जिले के सैनिक सामान्य श्रेणी पद के लिए दौड़ आयोजित की गयी थी. 5969 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया था. इनमें 4618 अभ्यर्थी दौड़ के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र व शारीरिक जांच के बाद 3986 अभ्यर्थियों को सही पाया गया, जो दौड़ में शामिल हुए और 467 युवकों का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को बक्सर व गोपालगंज जिले के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें