Advertisement
रतनी : लूट के प्रयास में नौबतपुर के दो युवक धराये, लोगों ने की पिटाई
जहानाबाद में सीएसपी संचालक को बना रहे थे िनशाना रतनी : शकुराबाद -कुर्था मुख्य मार्ग स्थित धरमपुर मोड़ के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि घटना को अंजाम देने में अपराधी असफल रहे. घायल […]
जहानाबाद में सीएसपी संचालक को बना रहे थे िनशाना
रतनी : शकुराबाद -कुर्था मुख्य मार्ग स्थित धरमपुर मोड़ के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया.
हालांकि घटना को अंजाम देने में अपराधी असफल रहे. घायल सीएसपी संचालक सह महदीपुर गांव निवासी अवधेश कुमार राय उर्फ लालू को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद भेजा गया. वहां उसका इलाज कराया गया. इधर, सीएसपी संचालक को घायल करने के बाद शोर-शराबे व पीछे से एक ऑटो आ जाने के कारण अपराधी घबरा गये और बाइक स्टार्ट कर पीछे की ओर भागने लगे.
इसी दौरान महज कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक की चेन उतर गयी, जिसके बाद अपराधी पैदल भागने लगे. अपराधियों को भागते देख ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और खदेड़कर हसनपुरा भट्ठे के पास से दोनों अपराधियों को धर दबोचा व जमकर पिटाई करने लगे.
इसमें दोनों अपराधी घायल हो गये. इसी बीच घटना की सूचना थाने को दी गयी. इसके बाद भीड़ पुलिस पर ही टूट पड़ी. इसमें पुलिसकर्मी घायल होते हुए दोनों अपराधियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाने लगे. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर रोड़ेबाजी की. पुलिस किसी तरह वहां से अपराधी को लेकर थाने आयी.
घायल दोनों अपराधी पटना के नौबतपुर के निवासी : इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पर भी पहुंच कर हंगामा मचाते हुए अपराधी को सौंपने की जिद करने लगे. इसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गयी.
घटना की सूचना पाकर एसपी मनीष, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, परसबिगहा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ थाने पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. पुलिस लाइन से फोर्स थाने पहुंची और आक्रोशित लोगों को खदेड़ दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर घायल सीएसपी संचालक को देखने शकुराबाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गयी. इस भीड़ को भी पुलिस ने नियंत्रित किया.
घायल दोनों अपराधी सह पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोवायचक गांव निवासी विकास कुमार व नौबतपुर थाना क्षेत्र के पीपलावा निवासी संजीत कुमार को एसपी अपने साथ ले गये और जहानाबाद सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement