11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर : जमीन नहीं देना चाहते हैं किसान सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन

बिहटा-सरमेरा सड़क निर्माण का मामला मुआवजा कम दिये जाने का है आरोप नौबतपुर : एसएच 78 बिहटा- सरमेरा सड़क निर्माण के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण का किसानों ने गुरुवार को विरोध करते हुए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए उनकी जमीन की कम […]

बिहटा-सरमेरा सड़क निर्माण का मामला
मुआवजा कम दिये जाने का है आरोप
नौबतपुर : एसएच 78 बिहटा- सरमेरा सड़क निर्माण के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण का किसानों ने गुरुवार को विरोध करते हुए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए उनकी जमीन की कम कीमत देने का आरोप लगाया है.
विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार जमीन अधिग्रहण में उनके साथ नाइंसाफी कर रही है. उनके बगल के गांव में जमीन की कीमत लाखों रुपये लगायी गयी है. किसानों का कहना है कि उनकी जमीन की कीमत सरकार ने तीन हजार रुपये प्रति डिसमिल लगायी है, जबकि बगल के गांव में ही 2.75 लाख के हिसाब से मुआवजा दिया गया है. हमारी मांग है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाये.
इधर, किसानों के इस विरोध में जनप्रतिनिधि भी शामिल हो गये हैं. वह किसानों की बातों का समर्थन किया है. इसी कड़ी में बिक्रम विधायक सिद्धार्थ किसानों से मिलने पहुंचे और उनकी बातों को सुना. वहीं भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी किसानों के इस विरोध में शामिल होने पहुंच थे.ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर विरोध किया गया था.ग्रामीण का मकान तोड़े जाने से अचानक बेघर हो गये हैं. किसानों ने जल्द ही मुआवजा तय कर भुगतान की बात कही थी.
मालूम हो कि पूर्व में किसानों के सैकड़ों एकड़ भूमि अधिग्रहण विभाग द्वारा की गयी थी, लेकिन अब तक अधिग्रहण की गयी भूमि के पैसे का भुगतान नहीं किया गया है.
इसके बाद बुधवार को पांच किलोमीटर की एरिया में रुके एसएच 78 बिहटा- सरमेरा सड़क कार्य को पूरा करने के लिए भारी पुलिस बल के तैनाती के बाद बुधवार को लोदीपुर व चेचौल गांव में एक दर्जन घरों को पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक की उपस्थिति में महज कुछ ही घंटों में तोड़ दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें