Advertisement
पटना :75% से अधिक उपस्थिति वाले छात्रों की जानकारी तलब
पटना :माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अक्तूबर के पहले सप्ताह तक माध्यमिक स्कूलों में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है. 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट के आधार पर ही छात्रों को साइकिल-पोशाक योजना का लाभ मिल सकेगा. ऐसे बच्चों की उपस्थिति जून से सितंबर […]
पटना :माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अक्तूबर के पहले सप्ताह तक माध्यमिक स्कूलों में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है. 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट के आधार पर ही छात्रों को साइकिल-पोशाक योजना का लाभ मिल सकेगा. ऐसे बच्चों की उपस्थिति जून से सितंबर तक गिनी जायेगी.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में जितनी लाभुक योजना चल रही हैं, उनकी असल जानकारी ही भेजें. जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा अधिकारी इस गलती के लिए निजी तौर पर जवाबदेह होंगे. दरअसल, विभाग विभिन्न स्रोतों से भी अपनी जानकारी जुटा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement